चारधाम यात्रा अभी पूरी हुई है लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अगले साल की तैयारी के आदेश अभी से दे दिए हैं. 17 नवंबर को बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद हुए थे. चारधाम यात्रा खत्म हुए अभी एक हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ है कि सरकार ने अभी से अगले साल की यात्रा की तैयारी शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसे लेकर ऑर्डर जारी किया है. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द यात्रा प्राधिकरण का गठन किया जाए और अगले साल की यात्रा की तैयारी की जाए.
अगले साल यानी 2025 में चारधाम यात्रा अच्छे से हो, इसके लिए कई बदलाव किये जाने का फैसला लिया जा रहा है. यात्रा में व्यवस्था ठीक रहे, इसके लिए यात्रा से जुड़े सभी लोगों से भी की राय ली जाएगी. साथ ही दूसरे राज्यों से आने वाले टूरिस्ट को ऑनलाइन यात्रा की पूरी जानकारी मिल पाए, इसके लिए टूरिज्म डिपार्टमेंट की वेबसाइट को भी बेहतर बनाया जाएगा. आइये आपको बताते हैं इसकी पूरी डिटेल.
उपचुनाव में छाया था मुद्दा
चारधाम यात्रा से जहां गढ़वाल के तमाम लोगों का कारोबार जुड़ा है, वहीं इस बार केदारनाथ उप चुनाव में यात्रा को कुमाऊं डायवर्ट करने जैसी बात भी सामने आई थी. यात्रा को डायवर्ट करने की बात को बीजेपी ने कांग्रेस का झूठ बताया था. बीजेपी नेता मुन्ना सिंह चौहान का कहना है कि गढ़वाल की इस यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री बेहद गंभीर हैं. कांग्रेस को झूठ का जवाब चुनाव के रिजल्ट में मिलेगा. वहीं कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने कहा कि यात्रा अच्छी हो, ये सब चाहते हैं लेकिन सवाल ये है कि प्राधिकरण में नया कौन होगा?
इसलिए लाना चाहते हैं बदलाव
कांग्रेस का कहना है कि आखिर प्राधिकरण में कौन शामिल होंगे? क्या वही अफसर होंगे, जिन्होंने इस बार चारधाम यात्रा करवाई? इसके पीछे खास कारण है. दरअसल, इस साल चारधाम यात्रा में हर साल के मुकाबले चार से पांच लाख कम श्रद्धालु पहुंचे थे. चारधाम यात्रा उत्तराखंड की पहचान है लेकिन साल 2024 में कभी आपदा तो कभी चुनाव के चलते ये सियासी मुद्दा बना रहा. ऐसे में साल 2025 की चार धाम यात्रा पर कोई सियायत न हो और ना ही कोई सवाल उठे, इस कारण सरकार ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है.
Tags: Char Dham, Char Dham Yatra, CM Pushkar Singh Dhami, Trending news
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 14:52 IST