अच्छे अच्छों की बोलती बंद करेगा ये नया Vivo फोन, बैटरी होगी पावरफुल

2 hours ago 1

वीवो के नया फोन Vivo V40e आज भारत में एंट्री करने के लिए तैयार है. फोन की लॉन्चिंग दोपहर 12 बजे से शुरू होगी, और इसके लिए टीज़र काफी पहले से लाइव हो चुका है. वीवो ने ये भी ऐलान किया है कि इस फोन को फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा. कंपनी ने टीज़र में ऑफिशियल तौर पर आने वाले Vivo V40e के कुछ खास फीचर्स का खुलासा कर दिया है. इसके अलावा ये भी पता चला है कि इस डिवाइस को दो कलर ऑप्शन- रॉयल ब्रॉन्ज़ और मिंट ग्रीन में उपलब्ध कराया जाएगा. आइए जानते हैं वीवो के नए फोन से क्या उम्मीद की जा सकती है.

Vivo V40e में 6.77-इंच का 3D कर्व्ड डिस्प्ले होगा जो फुल-HD+ (2392×1080) रेजोल्यूशन के साथ आएगा. इसका डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR 10, P3 कलर गैमुट और 93.3% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो को सपोर्ट करेगा.

ये भी पढ़ें- आपके अलावा कोई और भी तो नहीं चला रहा है आपका WhatsApp? सेकेंड भर में करें चेक और बदलें सेटिंग

अफवाहों की मानें तो नए फोन को लेकर उम्मीद की जा सकती है कि इसमें मीडियाटेक डाइमेन्सिटी 7300 SoC के साथ कम से कम 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया जाएगा, जो Vivo V30e के क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 SoC पर अपग्रेड है.

कैमरे के तौर पर पता चला है कि Vivo V40e में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 2x पोर्ट्रेट मोड के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 प्राइमेरी कैमरा और ऑरा लाइट के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस होगा. फोन के फ्रंट में ए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का आई-AF सेंसर होगा. फोन के कैमरे में कुछ AI फीचर्स जैसे AI फोटो एनहांसर, AI इरेज़र जैसे फीचर्स मिलेंगे.

ये भी पढ़ें- खूब सस्ती हुईं ये फुली ऑटोमैटिक Washing Machine, रगड़ कर चमका देंगी कपड़े, सर्दी में देती हैं गर्म पानी

पावर के लिए Vivo V30e की तरह ही आने वाला V40e में 5,500mAh की बैटरी होगी, और ये 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी.

कितनी हो सकती है कीमत?
नए फोन को लेकर अफवाहें हैं कि Vivo V40e के बेस मॉडल की कीमत भारत में 20,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच हो सकती है. बता दें कि Vivo V30e को 27,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था. इसलिए नए फोन की कीमत भी आसपास हो सकती है.

Tags: Flipkart sale, Mobile Phone

FIRST PUBLISHED :

September 25, 2024, 09:37 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article