सोनपुर मेला में कृषि मेला का हुआ उद्घाटन, किसनो की जुटने लगी भीड़
विशाल कुमार/ छपरा: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले में किसानों के लिए विशेष कृषि यंत्र मेले का शुभारंभ किया गया. इस मेले में सैकड़ों आधुनिक कृषि यंत्र प्रदर्शित किए गए हैं, जो किसानों को खेती को अधिक सशक्त और उत्पादक बनाने में मदद करेंगे. एक महीने तक चलने वाले इस आयोजन में किसान बंपर अनुदान पर अपने लिए आवश्यक यंत्र खरीद सकते हैं.
बंपर सब्सिडी के साथ खरीदारी का मौका
मेले के पहले ही दिन हजारों किसान पहुंचे और अनुदान पर अपने योग्य यंत्र खरीदना शुरू कर दिया. यह आयोजन किसानों को उच्च तकनीक वाले कृषि यंत्रों तक कम लागत में पहुंच प्रदान करने के लिए किया गया है. आयोजकों को उम्मीद है कि इस सब्सिडी योजना के माध्यम से किसान बड़े पैमाने पर आधुनिक यंत्रों की खरीदारी करेंगे.
ऑनलाइन आवेदन और परमिट की प्रक्रिया
लोकल 18 से बातचीत में मनोज कुमार ने बताया कि मेले में शामिल होने और अनुदान पर यंत्र खरीदने के लिए किसानों को कुछ आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन करना होगा:
1. सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
2. अपने प्रखंड के कृषि अधिकारी से परमिट प्राप्त करना होगा.
3. परमिट के साथ किसान मेले में आकर अनुदान पर यंत्र खरीद सकते हैं.
अनुदान की विविध श्रेणियां
किसानों को अलग-अलग यंत्रों पर अलग-अलग अनुदान दिया जा रहा है.
– सामान्य श्रेणी के किसानों के लिए भी अनुदान की सुविधा.
– अनुसूचित जाति और जनजाति के किसानों को विशेष अनुदान पर यंत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
– यंत्रों की कीमतें बाजार दर से काफी कम रखी गई हैं.
किसानों की उत्साहजनक प्रतिक्रिया
इस आयोजन के प्रति किसानों में उत्साह देखा जा रहा है. मेला स्थल पर कृषि यंत्रों की बड़ी रेंज प्रदर्शित की गई है, जिसमें ट्रैक्टर, थ्रेशर, पंप सेट और अन्य आधुनिक उपकरण शामिल हैं. किसान अपने खेतों की जरूरत के मुताबिक यंत्र चुनकर खरीद रहे हैं.
खेती को मजबूत बनाने की पहल
यह मेला न केवल किसानों के लिए आर्थिक रूप से लाभकारी है, बल्कि उन्हें आधुनिक कृषि तकनीकों से भी जोड़ता है. सोनपुर मेला इस बार न सिर्फ ऐतिहासिक महत्व, बल्कि कृषि विकास के लिए भी यादगार बनने जा रहा है. सोनपुर मेले में पहुंचे और बंपर अनुदान पर अपने योग्य यंत्र खरीदने का यह सुनहरा अवसर न चूकें.
Tags: Bihar News, Chapra news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 19:36 IST