Last Updated:January 23, 2025, 07:42 IST
Anupamaa Spoiler: 'अनुपमा', भारतीय टेलीविजन का फेमस धारावाहिक, अपनी अनोखी कहानी से लोगों को बांधे हुए है. हाल ही में कोठारी परिवार के प्रवेश और शादी के प्रस्ताव ने शो में रोमांच बढ़ा दिया है. अनुपमा और प्रेम को...और पढ़ें
नई दिल्ली. इंडियन टेलीविजन का सबसे पसंदीदा शो, ‘अनुपमा’, अपनी इमोश्नल स्टोरी और घटनाओं के लिए जाना जाता है. रूपाली गांगुली की शानदार एक्टिंग से सजी ये कहानी हाल ही में टीआरपी चार्ट पर कुछ गिरावट झेल रही थी, लेकिन नए ट्विस्ट और ड्रामे के साथ शो एक बार फिर सुर्खियों में है, लोग फिर शो को प्यार देने लगे हैं.
हाल ही में शो में पराग कोठारी और उनके परिवार का परिचय हुआ है, जिसने कहानी में इमोशंस और रोमांच जोड़ा है. अनुपमा को पता चलता है कि प्रेम, जिसे वो अनाथ समझती थी, असल में एक अमीर और प्रभावशाली परिवार से है. पराग कोठारी का पहला सामना अनुपमा से बुरा रहा दोनों की काफी बेहस हुई , लेकिन अब कहानी में एक नया मोड़ आया है.
शादी का प्रस्ताव और बढ़ता शक
पराग कोठारी अपने परिवार के साथ माफी मांगने और प्रेम व राही की शादी का प्रस्ताव लेकर अनुपमा के घर पहुंचते हैं. उनकी इस हरकत से सब लोग हैरान हैं, लेकिन अनुपमा को इस पर भरोसा नहीं हो रहा है. प्रोमो में दिखाया गया है कि कोठारी परिवार के इरादों को लेकर अनुपमा और प्रेम दोनों बहुत ज्यादा हैरान हैं.
अनुपमा का फैसला क्या होगा?
आने वाले एपिसोड में लोगों को ये देखने का इंतजार है कि अनुपमा क्या फैसला लेगी. क्या वो प्रेम और राही की प्रेम कहानी का सपोर्ट करेगी, या कोठारी परिवार की साजिश का पर्दाफाश करेगी? शो में जो भी होगा बेहद ही मजेदार होगा.
शो की टीआरपी
राजन शाही द्वारा बनाए गए इस शो ने लंबे समय तक टीआरपी में राज किया है. हालांकि, हाल ही में ये शो अपनी बोरिंग स्टोरी की वजह से चौथे स्थान पर खिसक गया है. लेकिन नई घटनाओं और ट्विस्ट के साथ, शो के फिर से अपनी जगह हासिल करने की पूरी संभावना है. आने वाले एपिसोड में ऐसे बहुत से रहस्य और मोड़ सामने आएंगे, जो लोगों को बांधे रखेंगे. अनुपमा की यात्रा अभी भी उतनी ही प्रेरणादायक बनी हुई है. अब देखते हैं कि क्या अनुपमा राही की शादी के लिए हां करेगी या नहीं अगर करेगी तो आगे क्या होगा ये देखना बहुत मजेदार होगा…
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
January 23, 2025, 07:42 IST
'अनुपमा' की TRP गिरी, फिर भी लोगों का फेवरेट बना है शो, जल्द आएगा ट्विस्ट