Last Updated:January 19, 2025, 08:19 IST
Motihari News: पंचायती राज विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार विभाग द्वारा जिलों में पदस्थापित प्रोग्रामर और उनके स्थान पर ई-पंचायत सॉफ्टवेयर के नोडल को ई-ग्राम कचहरी के मास्टर ट्रेनर के रूप में ट्रेंड किया गया है.
बिहार सरकार पंचायतों के तर्ज पर अब ग्राम कचहरी को भी आधुनिक बनाने पर काम करेगी. इसके तहत पंचायतों के सभी ग्राम कचहरी में ई-ग्राम कचहरी कोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम इसी महीने से लागू कर दिया गया है.
ई-पोर्टल को संचालित करने के लिए egramkachari.bihar.gov.in विभागीय वेबसाइट का निर्माण किया गया है.इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के सभी ग्राम कचहरी में दायर दीवानगी व फौजदारी मामलों का सुनवाई एवं निष्पादन किया जाएगा.
शुरू है प्रक्रिया
बीते गुरुवार से ही दायर वादों का निष्पादन ई-पोर्टल से होना शुरू कर दिया गया.पंचायती राज विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार विभाग द्वारा जिलों में पदस्थापित प्रोग्रामर और उनके स्थान पर ई-पंचायत सॉफ्टवेयर के नोडल को ई-ग्राम कचहरी के मास्टर ट्रेनर के रूप में ट्रेंड किया गया है.इन लोगों के द्वारा कचहरी में पदस्थापित सरपंच,उप सरपंच,पंच, सचिव तथा न्यायमित्र को ट्रेंड किया जाएगा.ताकि ग्राम कचहरी में आने वाले मुकदमें एवं निष्पादित मुकदमें को सॉफ्टवेयर के माध्यम से पंजीकृत किया जा सकें. ऐसे में सरपंच,न्यायमित्र, और सचिव की भी जिम्मेवारी बढ़ गयी है.
ई-ग्राम कचहरी क्रियान्वयन के लिए जरूरी निर्देश
ग्राम कचहरी को निर्देश दिया गया है कि कचहरी के दायर वादों व अभिलेखों को पंचायत में पदस्थापित कार्यालय सहायक ई-ग्राम कचहरी पोर्टल पर एंट्री करेंगे.साथ ही ग्राम कचहरी में दायर वादों में आने वाले तकनीकी समस्या जैसे वाद का एंट्री,तिथि निर्धारण,पारित आदेश को पोर्टल पर अपलोड कार्य का दायित्व कार्यपालक सहायक का होगा.
होगी ऑनलाइन मॉनिटरिंग
ऑनलाइन मॉनिटरिंग हेतु ई-ग्राम कचहरी पोर्टल पर दायर दीवानगी एवं फौजदारी वादों का निष्पादन के लिए पोर्टल विकसित किया जाएगा.ग्राम कचहरी में दायर किए जाने वाले वादों के निष्पादन हेतु शिकायत पोर्टल भी विकसित किया गया है.
Location :
Motihari,Purba Champaran,Bihar
First Published :
January 19, 2025, 08:19 IST