देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून यूं तो पर्यटकों को खींचने के लिए खूबसूरत वादियों के साथ उनका स्वागत करती है लेकिन स्मार्ट सिटी में बाल भिक्षावृत्ति दाग बनी हुई है. इसमें फंसे हुए बच्चों से उनका बचपन छीन लिया जाता है लेकिन अब जिला प्रशासन उन्हें उनका बचपन वापस देने की तैयारी कर रहा है. देहरादून में बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं. जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर, भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को रेस्क्यू करने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. इसमें चाइल्ड हेल्पलाइन, सीडब्ल्यूसी और प्रोबेशन टीम द्वारा भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को रेस्क्यू किया गया है.
डीएम का भिक्षावृत्ति उन्मूलन का माइक्रोप्लान
देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए कहा है कि देहरादून को बाल भिक्षावृत्ति से मुक्ति दिलाने के लिए भिक्षा उन्मूलन प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है. इसके अंर्तगत देहरादून के साधुराम इंटर कॉलेज में इंटेंसिव केयर शेल्टर बनाया जा रहा है. डीएम की इस पहल में सीडब्ल्यूसी और राज्य सरकार भी सहयोग कर रही हैं. इसके अलावा देहरादून के एनजीओ समर्पण, सरफीना और आसरा ट्रस्ट के साथ करार हुआ है जो बच्चों की पढ़ाई, मनोरंजन के साथ- साथ उनमें कौशल विकास पैदा करने के लिए काम करेंगे.
चलाया जा रहा है अभियान
उन्होंने आगे बताया कि जिला टास्क फोर्स और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा भी बाल श्रम और भिक्षावृत्ति रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. डीएम सविन बंसल नन्हें बच्चों के जीवन को सुधारने पर खासा जोर दे रहे हैं. भिक्षावृत्ति मुक्त देहरादून में बच्चों को भिक्षावृत्ति से बचाने और शिक्षा से जोड़ने के काम किए जा रहे हैं. इसके लिए देहरादून के साधु राम कॉलेज का टेंडर दिया गया है, जहां ऐसे बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ मनोरंजन के साथ जोड़ा जाएगा.
बच्चों को किया जाएगा रेस्क्यू
अगले हफ्ते से इसका काम शुरू कर दिया जाएगा. प्रथम चरण में इसमें तीन कक्ष तैयार होंगे और एक बड़ा सा मल्टी एक्टिविटी हॉल बनेगा. इसमें एक्टिविटीज बेस्ड लर्निंग जैसी चीजों से बच्चों का ध्यान इंगेज किया जाएगा. इससे उनका ध्यान भिक्षावृत्ति से हटकर दूसरी गतिविधियों में लगेगा और उन्हें शिक्षा की रोशनी मिल सकेगी. वहीं देहरादून में पेट्रोलिंग वाहनो का भी शुभारंभ किया जाएगा ताकि बच्चों को रेस्क्यू किया जा सके और सीडब्ल्यूसी में लाया जा सके. इससे उन्हें भिक्षावृक्ति के जीवन से आजाद किया जा सकेगा.
Tags: Dehradun news, Local18, News18 UP Uttarakhand
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 14:15 IST