Easy Tips and Tricks: डबल बेड के भारी-भरकम कंबल को धोना मुश्किल हो सकता है, लेकिन कुछ सरल टिप्स से इसे साफ करना अब आसान हो सकता है. यहां कुछ तरीके दिए जा रहे हैं जिनसे आप घर पर ही अपने कंबल को आसानी से धो सकते हैं.
बिना पानी के साफ करें गंदा कंबल
आप अपने गंदे कंबल को बिना पानी के भी साफ कर सकती हैं. इसके लिए सबसे पहले कंबल को अच्छे से फर्श पर फैलाएं और बेकिंग सोडा छिड़कें. बेकिंग सोडा गंदगी और बैक्टीरिया को हटाता है. इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद एक सूखा ब्रश लेकर कंबल को रगड़ें. कंबल की बदबू को दूर करने के लिए गुलाब जल और सिरके का मिश्रण बनाकर कंबल पर स्प्रे करें और फिर उसे धूप में सूखा लें. आपका कंबल साफ, ताजगी से भरा और बदबू से मुक्त हो जाएगा.
वॉशिंग मशीन में धोने का तरीका
अगर आपके पास वॉशिंग मशीन है, तो आप अपने कंबल को आसानी से धो सकती हैं. इसके लिए मशीन में पानी भरें, उसमें आधा गिलास सिरका और लिक्विड डिटर्जेंट डालें. कंबल को आधा-आधा करके धोना चाहिए ताकि वॉशिंग मशीन पर अधिक लोड न पड़े. कंबल का वजन 9 किलो तक होना चाहिए, क्योंकि इससे ज्यादा वजन मशीन को ओवरलोड कर सकता है. इस प्रक्रिया से आपका कंबल आसानी से साफ हो जाएगा. इन टिप्स को अपनाकर आप अपने डबल बेड के कंबल को आसानी से साफ और ताजगी से भरपूर बना सकती हैं. इन तरीकों से आसानी से कंबल साफ हो जाएगा.
Tags: Faridabad News, Haryana news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 16:41 IST