Last Updated:January 19, 2025, 08:54 IST
Fish farming News: देश में मछली पालन को बढ़ावा देने और डिजिटलीकरण के जरिए मत्स्य पालकों को लाभ देने के लिए, केंद्र सरकार के द्वारा राष्ट्रीय मत्स्य पालन डिजिटल प्लेटफार्म का उद्धाटन किया गया है
मछली पालन
जहानाबाद:- भारत में खेती के साथ- साथ मत्स्य पालन का व्यापार बहुत तेजी से बढ़ रहा है. इस व्यवसाय को अब बड़े पैमाने पर कई राज्यों के किसान कर रहे हैं. वहीं बिहार की बात करें, तो यहां पर अब किसानों ने खेती के साथ मछली पालन पर ध्यान देना शुरू कर दिया है. इससे कम समय में ज्यादा लाभ मिल रहा है. आपको बता दें, कि किसानों को खेती से जरूरत के मुताबिक फायदा न होने पर, वह अपना ध्यान मछली पालन की तरफ भी कर रहे हैं. वहीं अब मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार कई योजनाएं चला रही हैं, जिससे किसानों को सीधा- सीधा फायदा पहुंचे.
ऐसे किया जाना है रजिस्ट्रेशन
इसी कड़ी में देश में मछली पालन को बढ़ावा देने और डिजिटलीकरण के जरिए मत्स्य पालकों को लाभ देने के लिए, केंद्र सरकार के द्वारा राष्ट्रीय मत्स्य पालन डिजिटल प्लेटफार्म का उद्धाटन किया गया है, जिसे शॉर्ट फॉर्म में हम एनएफडीपी (NFDP) भी कहते हैं. आपको बता दें, कि मत्स्य पालकों का रजिस्ट्रेशन कॉमन सर्विस सेंटर वसुधा केंद्र के माध्यम से किया जाना है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस प्लेटफॉर्म से जुड़ सकें और सरकारी योजनाओं का एक साथ लाभ आसानी से उठा सके.
इन चीजों का मिलेगा सीधा लाभ
इसका उद्देश्य है, कि मत्स्य पालन व्यवसाय से जुड़े लोगों को बाजार की जानकारी, वित्तीय सहायता और अन्य सुविधाएं एक ही प्लेटफार्म पर मिलती रहे. इस प्लेटफार्म से जुड़ने के बाद मत्स्य पालक किसान, मछुआरे और इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को बीमा, सब्सिडी और अन्य तकनीकी जानकारी मिलती रहेगी. वहीं दूसरी ओर एनएफडीपी से सरकार को मत्स्य पालन क्षेत्र का डाटा इकट्ठा करने में मदद मिलेगी, और इसके जरिए आगे की रणनीति तैयार करने में मदद भी मिलेगी. ऐसे में सभी मत्स्य पालक कृषक के लिए यह जरूरी है, कि वह कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर निबंधन का कार्य करवा लें, ताकि योजना का लाभ आसानी से आप तक पहुंच पाए.
दिक्कत होने पर कार्यालय से करें संपर्क
इसे लेकर जिला मत्स्य पदाधिकारी ने बताया, कि एनएफडीपी मत्स्य पालकों को सरकार से सीधा-सीधा जोड़ने का एक बेहतर साधन है. इस पर रजिस्ट्रेशन करवाने से सब्सिडी बीमा और अन्य तकनीकी जानकारी तो मिलेगी ही, साथ ही किसानों के लिए सरकार को उसे क्षेत्र की रणनीति और योजना बनाने में मदद मिल पाएगी, क्योंकि इस कदम से डाटा संग्रहण सरकार के पास मौजूद होगा. ऐसे में सभी किसानों से यह अपील है, कि वह अपना निबंधन एनएफडीपी पोर्टल पर अवश्य करवा लें. यदि किसी भी तरह की कोई परेशानी है, तो आप जिला मत्स्य कार्यालय आकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा आप जिला मत्स्य कार्यालय के फोन नंबर पर भी संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Location :
Jehanabad,Bihar
First Published :
January 19, 2025, 08:54 IST