Last Updated:January 19, 2025, 11:57 IST
Road Safety: अभी सड़क सुरक्षा सप्ताह चल रहा है. इसी अभियान से प्रेरित होकर एक संस्थान ने पशुओं से होने वाले रोड एक्सीडेंट को रोकने के लिए एक अनोखा कदम उठाया है.
गाय के गले में बेल्ट बांधते हुए
नागौर. अभी सड़क सुरक्षा सप्ताह चल रहा है, दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान से प्रेरित होकर एक संस्थान ने पशुओं से होने वाले रोड एक्सीडेंट को रोकने के लिए एक अनोखा कदम उठाया है. श्री श्याम सरकार परिवार सेवा समिति द्वारा रात्रि के समय होने वाली वाहनों से दुर्घटना के लिए गायों के गले में रेडियम बेल्ट बांधे जा रहे हैं.
जिससे कि दूर से आने वाले वाहनों को रेडियम रिफ्लेक्टर के माध्यम से दूर से गोवंश दिख जाए और होने वाली अनहोनी घटना टल जाए. श्री श्याम सरकार परिवार सेवा समिति के अध्यक्ष विश्वजीत सिंह सुरपुरा ने बताया कि उनकी टीम रात को निकलती है और गाय के गले में रेडियम रिफ्लेक्टर बांधते हैं. उन्होंने बताया कि उनके इस प्रयास से क्षेत्र में रात के समय होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आई है.
रोड एक्सीडेंट में मृतक गायों का करते हैं अंतिम संस्कार
समिति के अध्यक्ष विश्वजीत सिंह ने बताया कि टीम द्वारा मिलकर सड़क दुर्घटना से ग्रसित गाय का इलाज किया जाता है. इसका संपूर्ण खर्चा टीम द्वारा बहन किया जाता है. इसके अलावा अगर सड़क दुर्घटना में किसी गाय की मौत हो जाती है तो उसका अंतिम संस्कार संपूर्ण विधि विधान के साथ किया जाता है. वहीं अगर क्षेत्र में कहीं पर भी एक्सीडेंट होता है तो सूचना मिलने पर हमारी टीम मौके पर पहुंचती है और घायल गाय को तुरंत अस्पताल में पहुंचने का काम करती है.
रोजाना रात को गाय को गले में बांधते हैं रिफ्लेक्टर
समिति के अध्यक्ष विश्वजीत सिंह ने बताया कि हर रविवार को रात के समय टीम के सदस्यों द्वारा अलग-अलग भागों में बैठकर निकलते हैं और जहां भी गाय नजर आती हैं तो उन्हें रेडियम रिफ्लेक्टर बांधते हैं. इसके अलावा अगर कोई गाय सड़क दुर्घटना में घायल रहती है तो उसे तुरंत इलाज के लिए गौशाला में भेजते हैं.
Location :
Nagaur,Nagaur,Rajasthan
First Published :
January 19, 2025, 11:57 IST