Last Updated:February 03, 2025, 07:14 IST
संजू सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में 16 रन बनाकर आउट हुए लेकिन पहली गेंद पर छक्का मारने वाले तीसरे भारतीय बने. इस सीरीज में वो रन बनाने में नाकाम रहे. 5 मैच में उन्होंने कुल 51 रन बनाए.
नई दिल्ली. भारतीय टीम के ओपनर संजू सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में भी बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे. वो महज 16 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन पूर्व टी20 कप्तान रोहित शर्मा और राजस्थान रॉयल्स के साथी ओपनर यशस्वी जायसवाल की खास लिस्ट में शामिल हो गए. जोफ्रा आर्चर के खिलाफ पहली गेंद पर छक्का मारकर सैमसन टी20 मैच की पहली गेंद पर छक्का मारने वाले तीसरे भारतीय बन गए.
भारत के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे संजू सैमसन ने उनको पूरी सीरीज में परेशान करने वाले जोफ्रा आर्चर को पहली गेंद पर छक्का मारा. लगातार अपनी बाउंसर से सीरीज के पिछले 4 मैच में संजू सैमसन को मुश्किल में डालने वाले इस गेंदबाज को मुंबई में पहली गेंद पर बाउंसर डालना महंगा पड़ा. सैमसन ने पीछे हटकर और क्रॉस करके गेंद को डीप मिड-विकेट के ऊपर फ्लैट छक्के के लिए भेज दिया. रोहित ने यह कारनामा 2021 में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लिश स्पिनर आदिल रशीद के खिलाफ किया था, जबकि जायसवाल ने पिछले साल हरारे में सिकंदर रजा के खिलाफ किया था.
बड़ा स्कोर करने में नाकाम सैमसन
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में ओपनर संजू सैमसन पूरी तरह से फ्लॉप रहे. उन्होंने 5वें मैच में पहली गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाने के बाद एक और छक्का, चौका भी लगाया लेकिन मार्क वुड की बाउंसर पर आउट हो गए. यह पांचवीं बार था जब वह बाउंसर पर आउट हुए और इस सीरीज में उन्होंने कुल 51 रन बनाए जो किसी भारतीय ओपनर के लिए टी20 सीरीज या टूर्नामेंट में तीसरा सबसे कम स्कोर है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 03, 2025, 07:14 IST