Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 03, 2025, 10:29 IST
PM Matsya SampadaYojana: मछली पालकों के लिए खुशखबरी. मछली उत्पादन बढ़ाने और मछुआरों की आय बढ़ाने के लिए पीएम मत्स्य संपदा योजना चलाई गई है. इस योजना के लिए आवेदन शुरू हो गए है. मछली पालक विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लिए आवेदन शुरू.
- आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी है.
- आवेदन पोर्टल: http://fisheries.up.gov.in.
पीयूष शर्मा/ मुरादाबाद : प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई) मछली उत्पादन बढ़ाने और मछुआरों की आय बढ़ाने के लिए शुरू की गई योजना है. इस योजना के तहत मछली पालन क्षेत्र के विकास के लिए ज़रूरी बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाता है. जिसको लेकर ऑनलाइन आवेदन करना होता है. जिसकी प्रक्रिया अब चल रही है और 15 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. इच्छुक व्यक्ति प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लिए विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर दें. जिससे वह समय से ऑनलाइन आवेदन करके इस योजना का लाभ उठा पायें. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मत्स्य योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी है. उससे पहले इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन कर दें. 15 फरवरी के बाद किसी का भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
इस वेबसाइट पर करें आवेदन
सहायक निदेशक मत्स्य, एचसी वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अन्तर्गत वर्ष-2024-25 के लिये विभिन्न मात्स्यिकी परियोजनाओं के अन्तर्गत विभागीय आनलाइन पोर्टल http://fisheries.up.gov.in पर परियोजना प्रस्ताव सहित आवेदन किया जा सकता है. पोर्टल को जन सामान्य के आवेदन के लिए खोल दिया गया है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फ़रवरी तक है. योजनान्तर्गत परियोजनाओं का विवरण, इकाई लागत, आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण विज्ञापन, विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in पर देखा जा सकता है एवं कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य, कक्ष सं-एस-32, विकास भवन, मुरादाबाद से किसी भी कार्यदिवस में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
Location :
Moradabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 03, 2025, 10:29 IST
मछली पालकों के लिए मौका....पीएम मत्स्य संपदा योजना के लिए आवेदन शुरू