Agency:NEWS18DELHI
Last Updated:February 03, 2025, 13:18 IST
Public Opinion- दिल्ली में 5 फरवरी को चुनाव होने वाला है और इसका रिजल्ट 8 फरवरी को आ जाएगा. लेकिन चुनाव से पहले दिल्ली की जनता ने आप और बीजेपी के बारे में क्या कहा है चलिए जानते हैं.
दिल्ली की जनता ने गिनवाई समस्याएं
Delhi Chunav: राजधानी दिल्ली में विधानसभा के चुनाव को कुछ दिन रह गया है. आपको बता देते हैं कि इस बार विधानसभा के 70 सीटों पर वोट डाले जाने वाले हैं. ऐसे में दिल्ली का चुनावी माहौल गरमाया हुआ है. सभी पार्टियां अपने प्रचार में लगी हुई है. कोई कुछ कहता है तो कोई कुछ कह रहा है, सब जनता को लुभाने में लगे हुए है. लेकिन इस बार दिल्ली की जनता किसे चुनेगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. लेकिन इससे पहले दिल्ली की जनता ने मौजूदा सरकार से कई तरीके की शिकायत भी की है, तो वहीं दिल्ली के जनता इस बार दिल्ली की सत्ता पर नई सरकार को चुनने की बात भी बोल रही है. चलिए आपको सुनाते हैं कि दिल्ली की जनता ने इस पर क्या कहा.
एक भी वादे नहीं हुए पूरे
दिल्ली की जनता लोकल 18 से बात करते हुए कहती है कि सरकार चुनाव के वक्त तो हमसे कई तरह के वादे करती हैं कि पानी ठीक आएगा, बिजली सही से आएगी, सड़के साफ होगी लेकिन चुनाव होने के बाद कुछ नहीं होता, ना सरकार हमसे पूछने आती है ना ही उन कामों पर जोर दिया जाता है. वह चीज ऐसे ही पड़ जाती है.
रोजगार में करें मदद
सरकार कोई भी आए रोजगार में मदद करने वाली आनी चाहिए. दिल्ली के संदीप कुमार सोनी अपनी समस्या बताते हुए कहते हैं कि सरकार ऐसी आनी चाहिए जो हम ऑटो वालों के लिए काम करें. हमें रिक्शा चलाने दे, क्योंकि हम जब यहां पर रिक्शा चलाते तो हमें ट्रैफिक पुलिस वाले परेशान करते हैं. हमें कमाने खाने नहीं दिया जाता.
डबल इंजन सरकार चाहिए
दिल्ली की विजय खन्ना कहते हैं कि दिल्ली में इस बार डबल इंजन की सरकार बननी चाहिए. क्योंकि मौजूदा सरकार ने कुछ खास काम नहीं किया, उन्होंने जो भी वादे किए थे वे अभी तक भी पूरे नजर होते हुए नहीं आ रहे. तो इस बार दिल्ली में डबल इंजन की सरकार आनी चाहिए.
Location :
Delhi Cantonment,New Delhi,Delhi
First Published :
February 03, 2025, 13:18 IST