Agency:News18Hindi
Last Updated:February 03, 2025, 16:10 IST
Sultanpur News: पढ़ेगा इंडिया, तो बढ़ेगा इंडिया यह नारा आपने जरूर सुना होगा. तो क्या यह सिर्फ सुनने सुनाने के लिए है? सुलतानपुर में तो कम से कम यही लगता है. यहां नई सत्र की किताबें कबाड़ी की दुकान पर बेच दी गई...और पढ़ें
अजीत गिरी
सुलतानपुर. लंभुआ विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत रविवार को प्राथमिक विद्यालय में बच्चों में बटने आई नई किताबों को हजारों की संख्या में कबाड़ की दुकान पर बिकी मिली. मौके पर पहुंचे अध्यापक ने 11 बोरी किताब बरामद किया और खंड शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर कबाड़ में दिखती मिली पुस्तकों को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय लंभुआ लाया गया. रविवार को जहां विद्यालयों में छुट्टी थी वहीं किसी अध्यापक अथवा कर्मचारी की मिलीभगत से हजारों की संख्या में 11 बोरी नई किताबें प्राथमिक विद्यालय की कबाड़ की दुकान पर बिकने के लिए पहुंच गई.
खास की सूचना पर खंड शिक्षा अधिकारी ने मामले की जानकारी लेने के लिए कबाड़ की दुकान पर कस्बे में निवास कर रहे अध्यापक को मौके भेजा और मौके पर पहुंचे अध्यापक ने सर्वोदय नगर स्थित सर्वोदय चौराहे के पास की कबाड़ दुकान से हजारों की संख्या में प्राथमिक विद्यालय की 11 बोरी किताबें पकड़ी. सरकारी किताबें देख अधिकारियों के होश उड़ गए खंड शिक्षा तुरंत मौके पर पहुंचे अधिकारियों को मामले से अवगत कराया अधिकारी के निर्देश पर किताबों को कबाड़ में बेच रहे युवक को ई-रिक्शा समेत लेकर स्थानीय खंड शिक्षा कार्यालय पहुंचे जहां पर किताबों की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी मौके पर मौजूद कार्यालय कर्मचारी ने बताया कि यह किताबें लम्भुआ केंद्र से ही संबंधित हैं..
इसी सत्र की 11 बोरा किताबें हुई बरामद
न्यूज18 से बात करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता ने बताया कि अभी एक लंभुआ क्षेत्र में जानकारी मुझे कल 3:00 बजे प्राप्त हुई कि कुछ किताबें हैं जो वर्तमान सत्र की थी एक कबाड़ी की दुकान पर पाया गया तो हमने अपने जो संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है तो उन्होंने वहां के टीचर से बात की है जो हमारे आसपास के जो प्राइमरी स्कूल थे हम उनको भी चेक करवा रहे हैं.
सभी स्कूलों में होगी जांंच, रिपोर्ट के आधार होगी कार्रवाई
वहां पर और इसके साथ उन्होंने कहा कि जितना मुझे पता चला है कि जो छोटी कबाड़ी की दुकान है वहीं पर पहुंची हैंं. किताबें क्षेत्र में वह भी किसी छोटे वाले दुकान पर किसी बड़ी दुकान पर नहीं पहुंची है. संबंधित अधिकारियों को हमने निर्देशित किया है एक रिपोर्ट सौपी है. टीम गठित करके जैसी ही रिपोर्ट आती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और जितने भी प्राइमरी स्कूल है सभी को निर्देशित किया गया है कि सभी अपने किताबें चेक करवा लें.
Location :
Sultanpur,Sultanpur,Uttar Pradesh
First Published :
February 03, 2025, 16:10 IST
कबाड़ी की दुकान में पहुंचा शख्स, सफेद बोरियां देखकर चकरा गया माथा, फिर जो हुआ