Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 03, 2025, 13:08 IST
Sheohar Haat: शिवहर जिले में मिथिला हाट की तर्ज पर शिवहर हाट का निर्माण होगा. इससे स्थानीय प्रोडक्ट को बढ़ावा मिलने और किसानों की आय में इजाफा होने की उम्मीद है. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने भूमि ...और पढ़ें
मिथिला
हाइलाइट्स
- शिवहर में मिथिला हाट की तर्ज पर होगा हाट का निर्माण
- अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने चिन्हित की भूमि
- हाट से रोजगार और स्थानीय संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा
सीतामढ़ी. शिवहर जिले में मिथिला हाट के तर्ज पर शिवहर हाट का निर्माण कराया जाएगा. इसको लेकर भूमि चिन्हित कर लिया गया है. उक्त जानकारी राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री मोहम्मद जमा खान ने दी. बता दें कि मिथिला हाट को बिहार सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा बनाया गया है. इसमें राज्य के पूर्व जल संसाधन मंत्री संजय झा का काफी अहम योगदान माना जाता है. इसे मधुबनी जिले के बॉर्डर झंझारपुर और फुलपरास के बीच में अररिया संग्राम गांव में बसाया गया है.
स्थानीय किसानों को मिलेगा नया बाजार
अब शिवहर में भी इसी के तर्ज पर हाट का निर्माण किया जा रहा है. इसकी घोषणा जिले के प्रभारी मंत्री ने की है. उन्होंने बताया कि इसके लिए जगह चिन्हित कर लिया गया है. जल्द ही वहां निर्माण शुरू कर दिया जाएगा. इससे एक तरफ जहां लोगों को रोजगार मिलेगा, वहीं स्थानीय किसानों को अपने उत्पाद बेचने के लिए एक बड़ा बाजार भी मिल जाएगा. दूसरी तरफ, भोजपुरी समेत अन्य स्थानीय संस्कृति और लोक कलाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार होने के साथ-साथ कलाकारों को भी अपना हुनर दिखाने के साथ रोजगार मिलेगा.
दिल्ली हाट की तर्ज पर बना है हाईटेक मिथिला हाट
इससे लोकल स्तर पर रोजगार के नए-नए अवसर मिलने के कारण एक साथ प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष ढंग से सैकड़ों लोग रोजगार से जुड़ सकेंगे. बता दें कि बिहार के मधुबनी जिला स्थित झंझारपुर के अररिया संग्राम गांव में हाईटेक मिथिला हाट बनाया गया है. इसे देश की राजधानी दिल्ली हाट की तर्ज पर विकसित किया गया है. मिथिला हाट में 50 आधुनिक दुकानें बनाई गई है.
पर्यटकों को लुभाने के लिए हाईटेक बोटिंग की व्यवस्था
इसके साथ ही फूड कोर्ट, ओपन एयर थिएटर, प्रशासनिक भवन, मल्टी पर्पस हाल, डोरमेट्री, झरना, पार्किंग एरिया को काफी खूबसूरत ढ़ंग से बनाए जाने के साथ शानदार लाइट की आकर्षक व्यवस्थाएं की गई है. वहीं, तालाब में राज्य और देश स्तर से आने वाले पर्यटकों को लुभाने के लिए हाईटेक बोटिंग की भी व्यवस्थाएं हैं. नए क्षेत्रों में हाट बनने से ये सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.
Location :
Sitamarhi,Sitamarhi,Bihar
First Published :
February 03, 2025, 13:08 IST