Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:February 01, 2025, 08:17 IST
Nainital: नैनीताल में मौसम शुष्क रहेगा. फिलहाल बर्फबारी या बारिश के आसार नहीं हैं. अधिकतम तापमान 14 और न्यूनतम 7 के आसपास रहने का अनुमान है. सुबह और शाम ठंडी हैं जबकि धूप निकलने से दोपहर में पारा गिर जाता है.
नैनीताल में इन दिनों मौसम सुहावना बना हुआ है
हाइलाइट्स
- नैनीताल में फिलहाल बारिश या बर्फबारी की संभावना नहीं है.
- अधिकतम तापमान 14 और न्यूनतम 7 डिग्री रहेगा.
- सुबह और शाम ठंडी, दोपहर में धूप खिलने का अनुमान.
नैनीताल. उत्तराखंड में सर्दी का सितम जारी है, सुबह और शाम के समय जहां पहाड़ी इलाकों में ठिठुरन हो रही है तो वहीं मैदानी इलाकों में भी कोहरा छाया हुआ है. इस वजह से ठंड काफी महसूस की जा रही है. वहीं उत्तराखंड की पर्यटक नगरी नैनीताल में भी इन दिनों सुबह और शाम के समय काफी ठंड पड़ रही है. दोपहर में निकली चटक धूप के कारण दोपहर का तापमान सामान्य बना हुआ है. जबकि शाम के समय चल रही हवाओं ने सरोवर नगरी में ठंडक बढ़ा दी है.
नहीं है बर्फबारी की उम्मीद
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल नैनीताल और आसपास के इलाकों में मौसम शुष्क ही बना रहेगा, बर्फबारी और बारिश की कोई उम्मीद नहीं है. नैनीताल के तल्लीताल स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 फरवरी को नैनीताल और आस पास के इलाकों का मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं नैनीताल के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्के बादल छाने और नैनीताल शहर में दोपहर में धूप खिलने का अनुमान है.
कितना रहेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार आज नैनीताल का अधिकतम तापमान 14 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं एक फरवरी के दिन नैनीताल जिले के 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की, मध्यम बर्फबारी होने की संभावना भी है. ऊंचाई वाले इलाकों में वर्षा और हिमपात से नैनीताल के तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी. नैनीताल में लोग बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं. शहर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिरने से नैनीताल में भी ठंडक बढ़ जाती है.
नैनीताल का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस
मौसम विज्ञान केंद्र नैनीताल से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को नैनीताल में दोपहर का अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं नैनीताल के पास मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 16.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री दर्ज किया गया. शुक्रवार को नैनीताल का वायु सूचकांक गुणांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (Nainital AQI) 64 दर्ज किया गया, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है.
Location :
Nainital,Uttarakhand
First Published :
February 01, 2025, 08:17 IST
अभी नहीं बरसेंगे बादल, बर्फबारी की भी संभावना नहीं, ऐसा रहेगा नैनीताल का मौसम