अमिताभ बच्चन-रजनीकांत भी नहीं बचा सके इस FLOP एक्टर की लाज!

2 hours ago 1

मुंबई. रजनीकांत और अमिताभ बच्चन स्टारर ‘वैट्टायन’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. हालांकि फिल्म को हिंदी में उतना अच्छा रिस्पांस नहीं मिल पा रहा है. एक्टर से प्रोड्यूसर हरमन बावेजा की डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी बावेजा स्टूडियो ने इसके हिंदी वर्जन का डिस्ट्रीब्यूशन किया है. फिल्म दुनियाभर में कई भाषाओं में रिलीज हुई है. हरमन ने मेगास्टार अमिताभ की प्रशंसा करते हुए कहा है कि उन्होंने वैट्टायन में रजनीकांत के साथ दमदार वापसी की है. उन्होंने खुद को बदलते वक्त के साथ बेहतरा साबित किया है.

हरमन बावेजा ने अमिताभ बच्चन को सच्चा लीजेंड बताया है. उन्होंने कहा कि बिग बी और सुपरस्टार रजनीकांत सर जैसे दिग्गजों के साथ सहयोग करने का अवसर मिलना वास्तव में मेरे लिए सम्मान की बात है. उन्होंने कहा कि सिने आइकन की फिल्मों और उनके व्यवहार ने उनके जीवन में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. एक व्यक्ति के रूप में मुझे ढाला है.

Harman Baweja Reveals Taking Vacation With Family Post Love Story 2050, 'We Sat In Four Corners And..' - News18

हरमन बावेजा ने कई फ्लॉप देने का बाद प्रोडक्शन की दुनिया में हाथ आजमाया.

अमिताभ बच्चन और रजनीकांत ने 33 साल बाद ‘वैट्टायन’ में दोबारा साथ काम किया है. इससे पहले दोनों ने साल 1991 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘हम’ में काम किया था. ‘वैट्टायन’ एक तमिल एक्शन ड्रामा है. फिल्म की कहानी टी.जे. ज्ञानवेल ने लिखी है और इसका डायरेक्शन भी किया है. इसमें रजनीकांत एक सीनियर पुलिस अधिकारी अथियन की भूमिका में हैं, जो एक शिक्षक की हत्या की जांच करते समय मुठभेड़ के दौरान गलती से एक निर्दोष व्यक्ति को गोली मार देता है.

‘जिस दिन ऐश्वर्या ने…’, श्वेता बच्चन नंदा संग दुर्गा पूजा में शामिल हुईं जया, तो लोगों मां-बेटी को किया ट्रोल

‘वैट्टायन’ ने हिंदी में कमाए सिर्फ 1 करोड़

‘वैट्टायन’ में अमिताभ बच्चन की पहली तमिल फिल्म है. ‘वैट्टायन’ ने दो दिन में बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इतने सबसे ज्यादा कमाई तमिल में 49.2 करोड़ रुपए और तेलुगु में 5.9 करोड़ की है. हिंदी में यह फिल्म दो दिन में सिर्फ 1 करोड़ रुपए ही कमा पाई है. कन्नड़ में तो इसने सिर्फ 10 लाख रुपए कमाए हैं. इस हिसाब हरमन के लिए यहां भी कामयाबी हासिल नहीं लगी है.

हरमन बावेजा की फिल्में

हरमन बावेजा ने 2008 की फिल्म ‘लव स्टोरी 2050’, 2009 की ‘व्हाट्स योर राशि?’ जैसी फिल्मों में लीड रोल निभाया. लेकिन फिल्में फ्लॉप हुईं और उनका करियर भी कुछ खास नहीं चला. उन्होंने ‘विजय’, ‘ढिश्कियाऊं’ और ‘इट्स माई लाइफ’ में भी काम किया. साल 2023 में उन्होंने जिग्ना वोरा की जीवनी ‘बिहाइंड बार्स इन बायकुला: माई डेज इन प्रिजन’ पर आधारित ड्रामा सीरीज ‘स्कूप’ में भी काम किया.

Tags: Amitabh bachchan, Superstar Rajinikanth

FIRST PUBLISHED :

October 12, 2024, 12:41 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article