Last Updated:February 04, 2025, 08:13 IST
इंग्लैंड के खिलाफ रन बनाने के लिए तरसते नजर आए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव मुंबई की तरफ से रणजी मैच में खेलते नजर आएंगे. श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उतरेंगे उनकी जगह मुंबई ने सूर्यकुमार को टीम...और पढ़ें
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल रहे खिलाड़ियों को अब रणजी में खेलना अनिवार्य हो गया है. इसकी वजह से जब टीम इंडिया कोई सीरीज ना खेल रही हो तो सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में उतरना होगा. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज ने हाल में रणजी मुकाबला खेला. अब इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने वाले कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर शिवम दुबे भी मुंबई के लिए खेलने उतरेंगे. इन दोनों को हरियाणा के खिलाफ क्वार्टरफाइनल मुकाबले के लिए टीम में शामिल किया गया है.
मुंबई ने एलीट ग्रुप ए में 29 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया और अपने अंतिम ग्रुप-स्टेज मैच में मेघालय पर बोनस पॉइंट जीत के साथ नॉकआउट में अपनी जगह पक्की की. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान रन बनाने में नाकाम रहे कप्तान सूर्यकुमार यादव 8 फरवरी से शुरू हो रहे मैच में हरियाणा की तरफ से खेलते नजर आ सकते हैं. पांच मैच में उनके नाम सिर्फ 28 रन ही रहे थे.
ऑलराउंडर शिवम दुबे की टी20 टीम में वापसी शानदार रही और उन्होंने मुश्किल में टीम के लिए अर्धशतक जमाया. बल्ले से कमाल करने के बाद उन्होंने गेंदबाजी में भी टीम के लिए विकेट चटकाए. सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है. मुंबई के लिए दोनों 8-12 फरवरी के बीच हरियाणा के खिलाफ क्वार्टरफाइनल खेलेंगे.
मुंबई टीम:
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंकृष रघुवंशी, अमोघ भटकल, सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, अथर्व अंकोलेकर और हर्ष तन्ना.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 04, 2025, 08:13 IST