अरमान-अभिरा के तलाक से पहले गायब हुए अभीर-चारु, शो में आएंगे 5 ट्विस्ट

3 hours ago 1

Last Updated:February 03, 2025, 13:33 IST

YRKKH Spoiler: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इस हफ्ते बहुत बड़ा मोड़ आने वाला है. मेकर्स ने एक बार फिर से पूरी कहानी को बदलने का फैसला लिया है. छोटे पर्दे के चर्चित शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' मे...और पढ़ें

अरमान-अभिरा के तलाक से पहले गायब हुए अभीर-चारु, शो में आएंगे 5 ट्विस्ट

YRKKH Spoiler: 25 लाख का गिटार देखकर कियारा पर भड़केगी चारु

हाइलाइट्स

  • अरमान और अभिरा का तलाक बसंत पंचमी पर होगा.
  • कियारा ने अभीर के लिए 25 लाख का गिटार खरीदा.
  • चारु और अभीर अपने घरों से गायब हो जाएंगे.

नई दिल्ली (YRKKH Spoiler). छोटे पर्दे के सबसे हिट और लॉन्ग रनिंग शोज़ की लिस्ट में शामिल टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अरमान और अभिरा की कहानी अब नया मोड़ ले चुकी है. इस सीरियल की प्रमुख जोड़ी का तलाक होने वाला है. दोनों बसंत पंचमी के अवसर पर अपने रिश्ते को खत्म करने के लिए कोर्ट पहुंचे हैं. लेकिन कहानी बस इतनी ही नहीं है. इस हफ्ते टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कई ट्विस्ट आने वाले हैं.

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की हर जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है. इस बार मेकर्स ने शो में गजब एक्सपेरिमेंट किया है. इसमें एक ही साथ लव ट्राएंगल के दो किस्से दिखाए जा रहे हैं. ऐसे में दर्शक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के स्पॉइलर जानने के लिए काफी उत्सुक हैं. इस हफ्ते टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में रिश्तों की नई उलझन देखने को मिलेगी. दोनों परिवारों की लड़ाई के बीच नई जनरेशन अपने प्यार और रिश्तों के लिए जद्दोजहद करती हुई नजर आएगी.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इस हफ्ते क्या आएगा?
अगर आप ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के तगड़े फैन हैं तो जानिए आपके पसंदीदा सीरियल में इस हफ्ते क्या होने वाला है-

1- अभीर के लिए 25 लाख का गिफ्ट लाएगी कियारा- शो में इन दिनों अभीर, चारु और कियारा का लव ट्राएंगल दिखाया जा रहा है. जहां कियारा ने परिवार के सामने खुलकर अभीर के लिए प्यार जाहिर कर दिया है, वहीं चारु ने बहन की खातिर अपने रिश्ते की कुर्बानी दे दी है. इसी बीच बसंत पंचमी के अवसर पर कियारा अभीर के लिए 25 लाख का गिटार खरीदकर लाई है. इसे देखते ही चारु भड़क जाएगी और कियारा को खूब फटकार लगाएगी.

2- दादीसा के साथ कोर्ट पहुंचा अरमान- अरमान और अभिरा के तलाक के लिए बसंत पंचमी की तारीख फाइनल हुई है. अरमान दादीसा और फूफासा के साथ कोर्ट पहुंच जाएगा. तभी चारु (अभिरा की वकील) जज को बताएगी कि अभिरा को आने में थोड़ा समय लगेगा. बसंत पंचमी पर जहां पूरा परिवार पीले कपड़ों में नजर आएगा, वहीं अभिरा और अरमान काले कपड़े पहनेंगे. दोनों परिवारों को इनके दुख का अंदाजा होगा लेकिन वे कुछ भी कर नहीं पाएंगे.

3- अभिरा का बदलेगा मन- पिछले कई एपिसोड्स में आपने देखा होगा कि अरमान और अभिरा तलाक लेने से पहले रिश्ते को दूसरा मौका देने के बारे में सोच रहे हैं. लेकिन दोनों में से कोई भी रिश्ता बचाने की पहल नहीं कर रहा है. कोर्ट जाते समय रास्ते में अभिरा की मुलाकात एक महिला से होगी, जो उसे कपल्स के लिए बसंत पंचमी का महत्व बताएगी. यह सुनने के बाद अभिरा के कदम डगमगा जाएंगे और वह कोर्ट जाने के बारे में सोचने लगेगी.

4- अभिरा से प्यार कर बैठेगा आरके- इन दिनों टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दो नए किरदारों की एंट्री दिखाई जा रही है- वकील आरके और उसकी बीमार मां. दर्शकों को इतना अंदाजा तो लग गया है कि आरके की मां दरअसल अरमान की असली मां है लेकिन वह आरके को भी अपना बेटा मानती है. अभिरा के साथ वक्त बिताते हुए आरके को उससे प्यार का अहसास होगा. उसकी मां भी अभिरा को अपनी बहू मान बैठी है.

5- गायब होंगे चारु और अभीर- जहां अरमान और अभिरा तलाक की प्रोसीडिंग्स में फंसे हुए हैं, वहीं अभीर और चारु अपने-अपने घरों से गायब हो जाएंगे. जब काफी देर तक चारु घर में नजर नहीं आएगी तो उसके बारे में पूछा जाएगा. तब परिवार को पता चलेगा कि चारु अभीर से मिलने गई है. गोयनका और पोद्दार परिवारों के साथ ही अरमान और अभिरा के रिश्तों में भी दरार बढ़ेगी. आने वाला हफ्ता काफी सस्पेंस से भरा रहने वाला है.

First Published :

February 03, 2025, 13:33 IST

homeentertainment

अरमान-अभिरा के तलाक से पहले गायब हुए अभीर-चारु, शो में आएंगे 5 ट्विस्ट

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article