Last Updated:January 11, 2025, 22:40 IST
AMU News contiguous successful hindi: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जनसंपर्क विभाग के एमआईसी (मेंबर इंचार्ज) ने बताया कि यह नोटिस यूनिवर्सिटी मिला है और इसमें से एक पार्ट यूनिवर्सिटी ने जमा भी किया है और जो बकाया है...
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में स्थित फेमस अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) को संपत्ति कर बकाया होने पर 24.45 करोड़ का नोटिस जारी किया गया है. अलीगढ़ नगर निगम ने संपत्ति कर बकाया वाले सरकारी महकमे और सेंट्रल यूनिवर्सिटी पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसी के तहत एएमयू को नोटिस जारी किया गया है. इस बारे में जानकारी देते हुए अलीगढ़ नगर निगम के मुख्य कर अधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि नगर निगम ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को 24.45 करोड़ रुपए और कृषि विभाग को एक करोड़ रुपए का नोट डिमांड नोटिस जारी किया है.
मुख्य कर अधिकारी आरपी सिंह ने कहा कि नगर निगम द्वारा जारी नोटिस में 15 दिन की मोहलत देते हुए कहा गया है कि निश्चित समय के भीतर बकाया जमा नहीं किया गया तो नगर निगम नीलामी, सीलिंग या कुर्की की कार्रवाई भी की जा सकती है. इसके साथ ही नोटिस में कहा गया है कि 3 अक्टूबर को एएमयू की 40 संपत्तियों पर करीब 27.25 करोड़ रुपए का नोटिस भेजा गया था. उसके बाद एएमयू ने 22 संपत्तियों का 2.61 करोड़ रुपया जमा कर दिया था. अभी भी 18 संपत्तियों पर 24.45 करोड़ रुपया बकाया है. कर विभाग ने नगर निगम के अधिनियम 1959 की धारा 506 के तहत नोटिस जारी कर बकाया जमा करने को कहा है.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जनसंपर्क विभाग के एमआईसी (मेंबर इंचार्ज) ने बताया कि यह नोटिस यूनिवर्सिटी मिला है और इसमें से एक पार्ट यूनिवर्सिटी ने जमा भी किया है और जो बकाया है उसे भी जमा करने की कोशिश की जा रही है. दरअसल, इस मामले में एक प्रोविजन है कि यूजीसी इसमें रीइंबर्स करती है. इस दिशा में यूनिवर्सिटी में काम हो रहा है और जल्दी ही इसको सुलझा लिया जाएगा. नोटिस में जो चीज हैं उन सभी बातों को लेकर यूनिवर्सिटी सीरियस है और इसी मसले को सुलझाने के लिए यूनिवर्सिटी काम भी कर रही है. जहां तक बकाया की बात है तो मेरे ख्याल से करीब 24 करोड़ के आसपास का बकाया है और इस पूरे मामले को लेकर विश्वविद्यालय यूजीसी के संपर्क में बना हुआ है. जल्दी ही इस समस्या का समाधान निकाल लिया जाएगा.