Last Updated:January 12, 2025, 23:41 IST
Almora Latest Hindi News: अल्मोड़ा का नशा मुक्ति केंद्र साल 2019 में शुरू हुआ था. करीब 4 साल चलने के बाद अब यह बंद हो चुका है.
अल्मोड़ा. उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में नशा मुक्ति केंद्र होने के बावजूद भी यहां पर ताला लग लगा हुआ है. अब जो भी नशे की लत में है उन्हें अब हल्द्वानी या फिर अन्य जगहों में भेजना पड़ रहा है. जब यहां पर नशा मुक्ति केंद्र चलता था तब 10 से 15 लोगों को रखा जाता था और करीब 100 से अधिक लोग यहां से अपना इलाज करवा कर जा भी चुके हैं पर पिछले एक साल से यह बंद पड़ा हुआ है, जिस वजह से लोगों को अपने बच्चों और बड़ों को नशे को छुड़वाने के लिए बाहर भेजना पड़ा है जिससे उनकी जेब में भी काफी असर पड़ा है. वैसे अल्मोड़ा में नशा मुक्ति केंद्र होने से स्थानीय लोगों को काफी मदद मिलती थी जिस वजह से वह समय-समय पर अपने बच्चों और अपने रिश्तेदार से हाल-चाल पूछने के लिए आ जाया करते थे. आखिर अब यह नशा मुक्ति केंद्र कब खुलेगा यह तो प्रशासन और सरकार ही तय कर पाएगी.
दरअसल, अल्मोड़ा के हवालबाग में साल 2019-20 में जिला प्रशासन के द्वारा नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना की गई थी. पर इसका रजिस्ट्रेशन नहीं होने की वजह से इसे बंद कर दिया गया. पिछले 1 साल तक इसे चलाया जा रहा था पर अब बंद होने से लोगों को नशा मुक्ति केंद्र हल्द्वानी या फिर अन्य जगह में अपने बच्चों और अन्य लोगों को भेजना पड़ा है. अल्मोड़ा के नशा मुक्ति केंद्र में रह रहे लोगों को प्राकृतिक उपचार जैसे योग, ध्यान और यज्ञ के माध्यम से ठीक किया जा रहा था. इस नशा मुक्ति केंद्र अल्मोड़ा के प्रसिद्ध आयुर्वेदिक चिकित्सक व समाजसेवी डॉ. अजीत तिवारी के निर्देशन में ये चल रहा थे.
फिर से शुरू होगा नशा मुक्ति केंद्र
इधर इसको लेकर जानकारी मिली है कि अल्मोड़ा के डीएम आलोक कुमार पांडे दोबारा से नशा मुक्ति केंद्र को स्थापित करने के लिए काम करने जा रहे हैं. उम्मीद है कि जल्द ही इसे फिर से दोबारा शुरू किया जाएगा. जिससे अल्मोड़ा जनपद में रहकर ही लोगों को कुछ हद तक राहत मिल पाएंगी.