Last Updated:January 19, 2025, 23:27 IST
Almora News: पहाड़ के सांस्कृतिक गौरव को बचाने के लिए जिला योजना के सहयोग से एक प्रयास किया है. हफ्ते में दो दिन अल्मोड़ा के मुख्य बाजार में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
गुरुवार और शनिवार को कार्यक्रम हो रहे हैं.
अल्मोड़ा. उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले को सांस्कृतिक नगरी के नाम से भी जाना जाता है. इसी को देखते हुए अल्मोड़ा में पहली बार पहाड़ की संस्कृति से रूबरू कराने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. अल्मोड़ा के जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने इसकी शुरुआत की है. नगर के मुख्य बाजार में गुरुवार और शनिवार को छोलिया नर्तकों और स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम के साथ संगीत संध्या की छटा बिखेरी जा रही है. इसका मुख्य उद्देश्य है कि अल्मोड़ा की संस्कृति से लोगों को रूबरू कराना और जिले में पर्यटन को बढ़ावा देना. हफ्ते के इन दो दिनों में कार्यक्रम का समय शाम 4 बजे से 6 बजे तक रखा गया है. इन्हें देखने के लिए बाजार में काफी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है.
जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने लोकल 18 से कहा कि अल्मोड़ा कुमाऊं की राजनीतिक और सांस्कृतिक राजधानी रही है. अल्मोड़ा अपनी संस्कृति की वजह से जाना जाता है. जिले के कई सांस्कृतिक दल हैं, जो बेहतरीन कार्य कर रहे हैं, पर वर्तमान में रोजगार की कमी आने से नए लोग इससे जुड़ना नहीं चाह रहे हैं. पहाड़ के सांस्कृतिक गौरव को बचाने के लिए जिला योजना के सहयोग से एक प्रयास किया है. हफ्ते में दो दिन अल्मोड़ा के मुख्य बाजार में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. गुरुवार के दिन छोलिया नर्तकों द्वारा बाजार में भ्रमण कर प्रस्तुति दी जा रही है, वहीं शनिवार को मुख्य बाजार में रंगारंग कार्यक्रमों और संध्या गायन का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. कार्यक्रम शुरू होने से सांस्कृतिक दलों में भी जोश देखने को मिल रहा है. इससे स्थानीय कलाकारों को रोजगार मिल रहा है. भविष्य में इससे 1000 कलाकार और जुड़ेंगे.
अल्मोड़ा के जिलाधिकारी का जताया आभार
अल्मोड़ा निवासी मनोज साह ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जो सांस्कृतिक कार्यक्रम अल्मोड़ा में कराए जा रहे हैं, वो काफी सराहनीय हैं. इस तरह के कार्यक्रमों से हमारी संस्कृति आगे बढ़ेगी और राज्य की नई पीढ़ी को हमारी विरासत और हमारी संस्कृति के बारे में पता चल सकेगा. वहीं इससे पर्यटन को भी काफी बढ़ावा मिलेगा क्योंकि अल्मोड़ा आने वाले सैलानी इन सभी कार्यक्रमों का लुत्फ उठा सकेंगे. उन्होंने इसके लिए जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे का आभार जताया.
Location :
Almora,Uttarakhand
First Published :
January 19, 2025, 23:27 IST
अल्मोड़ा के लिए 2 खास दिन, गुरुवार और शनिवार को जरूर पहुंचे बाजार