मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार शाम 6 बजे मतदान खत्म हो गया, अब 23 नवंबर को नतीजे आएंगे. उससे पहले सबकी नजर एग्जिट पोल पर है, जहां जनता के मूड का अनुमान लगाया जा सकता है. महाराष्ट्र को लेकर पहला एग्जिट पोल सामने आ गया है.
चाणक्य स्ट्रैटजीज के एग्जिट पोल की मानें, तो बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है. चाणक्य स्ट्रैटजीज के अनुसार महायुति को चुनाव में 152 से 160 सीटें आ सकती हैं, जबकि कांग्रेस की अगुवाई वाले महा विकास अघाडी (एमवीए) के खाते में 130 से 138 सीटें जाने का अनुमान है और अन्य को 6 से 8 सीटें मिल सकती हैं.
इसी तरह से, MATRIZE के एग्जिट पोल में भाजपा की अगुवाई वाले महायुति को 150-170 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है, जबकि विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाडी (एमवीए) के पक्ष में 110-130 सीटें और अन्य को 8-10 सीटें मिलने का अंदेशा है. इस लिहाज से देखा जाए, तो महायुति राज्य में सत्ता बरकरार रखेगी.
राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महायुति सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है, जबकि विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाडी (एमवीए) मजबूत वापसी की उम्मीद कर रहा है.
महायुति में भाजपा 149 सीट पर, शिवसेना 81 सीट पर चुनाव लड़ रही है और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 59 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार खड़े किए हैं. वहीं, महा विकास अघाडी में कांग्रेस ने 101 उम्मीदवार, शिवसेना (यूबीटी) ने 95 और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने 86 उम्मीदवार खड़े किए हैं.
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) सहित छोटी पार्टियां भी चुनाव लड़ रही हैं, बसपा ने 237 और एआईएमआईएम ने 17 उम्मीदवार उतारे हैं.
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 19:08 IST