Last Updated:January 11, 2025, 23:43 IST
ITI Rojgar Mela: आईटीआई पास छात्र-छात्राओं के लिए रोजगार का अवसर है. मुरादाबाद प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिशिक्षु मेले का आयोजन होने वाला है. इस मेले में करीब 8 से अधिक ट्रेड के लिए स्टूडेंट्स को रोजगार दिया जाएगा.
मुरादाबाद: आईटीआई पास छात्र-छात्राओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका है. मुरादाबाद के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिशिक्षु मेले का आयोजन होगा. इसमें कई कंपनियां शामिल होंगी. इसमें करीब 8 से अधिक ट्रेड में स्टूडेंट्स को रोजगार मिलेगा. इसके लिए सी शिक्षक पोर्टल की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है. इस मेले में टैलेंट के आधार पर रोजगार मुहैया कराया जाएगा.
राजकीय आईटीआई में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिशिक्षु मेले का आयोजन
राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य संजीव कुमार जैन ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दिनांक 13 जनवरी 2025 को प्रातः 10ः30 बजे से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिशिक्षु मेले का आयोजन किया जाएगा. इस मेले में राणा शुगर वक्र्स वेलवाडा मुरादाबाद, जीनस पेपर एण्ड बोर्ड लि0 अगवानपुर मुरादाबाद, अर्पणा प्राईवेट आई0टी0आई0 मुरादाबाद, पंडित सोरनलाल प्राईवेट आई0टी0आई0 मुरादाबाद, के0डी0एम0 प्राईवेट आई0टी0आई0 मुरादाबाद, टाटा मोटर्स लिमिटेड रुद्रपुर, कैलिफोनिक्स टैस एण्ड मैन्युफैक्चरिंग प्राईवेट लिमिटेड नोएडा और कैलकाम इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड सूरजपुर नोएडा जैसी निजी कंपनियां इसमें शामिल होंगी.
इन ट्रेड के पुरुष और महिला अभ्यर्थियों को मिलेगा रोजगार
उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रानिक्स, मकैनिक, मशीनिष्ट, टर्नर, मकैनिक मोटर व्हीकल, डीजल मकैनिक, फिटर, कोपा, स्टेनोग्राफर हिन्दी, मशीनिष्ट आदि ट्रेड से उत्तीर्ण हुए पुरुष और महिला अभ्यर्थी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिशिक्षु का लाभ ले सकेंगे. इसके लिए आयु 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके साथ ही लोगों को अपने समस्त शैक्षिक, तकनीकी प्रमाण-पत्रों और आधार कार्ड की छायाप्रति और दो फोटो के साथ शिशिक्षु पोर्टल www.apprenticeshipindia.gov.in पर पंजीकरण कराना होगा. इसके बाद निर्धारित समय पर उपस्थित होकर इंटरव्यू में शामिल होकर अपनी नौकरी ले सकते हैं.