Last Updated:January 18, 2025, 18:47 IST
Swamitva Yojana UP: जमीन से जुड़े विवाद कई सालों तक चलते रहते हैं. इससे लोगों का समय और पैसा दोनों बर्बाद होता है. इससे उनकी आगे की तरक्की भी रुकती है. ऐसे में अब एक योजना के तहत....
स्वामित्व योजना के तहत जमीन का मालिकाना हक.
बहराइच: स्वामित्व योजना एक ऐसी स्कीम है जिसके तहत ग्राम समाज की जमीन में रहने वाले लोगों को उनके जमीन का मालिकाना हक दिलाया जाएगा. मालिकाना हो जाने के बाद जमीन मालिक कानूनी तौर पर उस जमीन का मालिक होगा. इसके बाद उस जमीन का विवाद खत्म हो जाएगा और जमीन मालिक अपनी जरूरत के अनुसार उस जमीन पर कर्ज लेकर अपनी जरूरत के लिए उन पैसों का इस्तेमाल कर सकता है. स्वामित्व योजना के तहत बहराइच में शनिवार 92 लोगों को उनकी जमीन का मालिकाना हक दिलाया गया. इस दौरान बहराइच जिलाधिकारी मोनिका रानी समेत तमाम अधिकारी राजनेता रहे मौजूद.
स्वामित्व योजना का उद्देश्य
इस योजना का उद्देश्य पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार, राज्य के राजस्व विभाग और भारतीय सर्वेक्षण विभाग के सहयोग से ड्रोन सर्वेक्षण तकनीक का उपयोग करते हुए ग्रामीण आबादी के आवासीय अधिकार अभिलेख तैयार करना है.
स्वामित्व योजना का लाभ पाकर खिले ग्रामीणों के चेहरे
बहराइच जिले में इस योजना को लेकर 92 लोगों को संपत्ति कार्ड दिए गए. संपत्ति कार्ड पाने के बाद लोगों ने खुशी जाहिर की. उनका कहना था कि जमीन का मालिकाना हक न होने की वजह से अक्सर जमीनी विवाद हुआ करते थे और कई बार पैसे की आवश्यकता पर लोन भी नहीं मिल पाता था. अब जमीनी विवाद जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं होगी और साथ-साथ सरकारी दफ्तरों के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे. जरूरत के हिसाब से लोन भी बड़े आराम से मिल जाएगा.
किन लोगों को होगा इस योजना का फायदा?
भारत सरकार की स्वामित्व योजना का फायदा ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले उन लोगों को होगा जिन्होंने अपनी जमीन पर घर बना रखे हैं. उनके पास इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि वह उस घर के स्वामी हैं. भारत सरकार सर्वे कराकर उन लोगों को संपत्ति कार्ड सौंपेगी जिससे आगे चलकर वह इस बात को साबित कर पाएंगे कि वह घर उनका ही है. सरकार की योजना से कितने लोगों को लाभ होगा आधिकारिक तौर पर यह डाटा सामने नहीं आया है. इस योजना के तहत सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र की संपत्तियों का सर्वे किया जाएगा.
Location :
Bahraich,Uttar Pradesh
First Published :
January 18, 2025, 18:47 IST
जमीन का मालिकाना हक दिलाएगी यह योजना, बहराइच में 92 लोगों को मिला कार्ड