आमतौर पर वाहन चालकों में चालान को लेकर बहुत ही खौफ होता है। कोई नहीं चाहता कि उसकी गाड़ी का चालान कटे। लेकिन सोशल मीडिया पर इस वक्त जो वीडियो वायरल हो रहा है। उसे देख आप भी कहेंगे कि भला ऐसा कौन करता है। खुद की टांग पर कुल्हाड़ी कौन मारता है। दरअसल, वीडियो में एक शख्स पुलिस को खुद अपना चालान काटने को कह रहा है। शख्स की हरकत से पुलिस वाला भी थोड़ा परेशान हो जाता है।
पुलिस वाले के काम पर बाइक सवार ने उठाया सवाल
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ब्रीज पर पुलिस वाला आराम से टहल रहा है। तभी उसके पीछे से एक बाइक सवार आता है और पुलिस वाले के सामने अपनी बाइक रोकते हुए कहता है कि आप इधर बैठे हुए हैं, चालान कौन करेगा हमलोगों का? जैसे ही पुलिस वाला बाइक सवार की यह बात सुनता है वह हैरान रह जाता है और थोड़ा सा परेशान भी हो जाता है। उसे लगता है कि आखिर ये कौन आदमी आ गया जो मेरे काम को लेकर सवाल करने लगा। इसके बाद पुलिस वाला उस बाइक सवार से पूछता है कि किसी बात का चलान करना है आखिर। इस पर वह शख्स जवाब देता है कि हमलोग बिना नंबर प्लेट के घूम रहे हैं। उसका चालान कौन करेगा।
वीडियो पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट
सोशल मीडिया की दुनिया में ऐसा वीडियो बहुत ही कम देखने को मिलता है, जब कोई आदमी खुद से अपना चालान काटने के लिए पुलिस वाले को कह रहा हो। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @stylishmax7 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- पहली बार किसी पुलिस वाले को चिंताग्रस्त देखा हूँ। दूसरे ने लिखा- भाई के ईमानदारी के लिए एक लाइक बनता है। तीसरे ने लिखा- चित्रगुप्त स्वर्ग में भाई का इंतजार कर रहा है। चौथे ने लिखा- अभी पुलिस वाले के साथ मस्ती कर रहे हैं, फिर कहेंगे कि पुलिस वाले फालतू में मारते हैं।
ये भी पढ़ें:
लव मैरिज से होने वाले साइड इफेक्ट्स शख्स ने एक-एक कर गिनवाए, Video पर लोग कमेंट कर ले रहे चटकारे