नई दिल्ली (Job Interview Tips, Interview Questions). किसी कंपनी में कई साल बिताने के बाद नौकरी बदलना आसान नहीं होता है. ज्यादातर लोग करियर में ग्रोथ और अच्छे पैकेज की उम्मीद में जॉब स्विच करते हैं. किसी भी कंपनी में नई नौकरी हासिल करने के लिए वहां का इंटरव्यू पास करना जरूरी है. वैसे तो ज्यादातर जॉब इंटरव्यू में उस सेक्टर या जॉब रोल से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी सवाल हैं, जो लगभग हर इंटरव्यू में पूछे जाते हैं.
आप नौकरी क्यों छोड़ना चाहते हैं? ज्यादातर कंपनियां जॉब इंटरव्यू देने वाले कैंडिडेट्स से यह सवाल जरूर पूछती हैं. हर व्यक्ति इसका जवाब अपने हिसाब से देता है. अगर आप भी नौकरी के लिए इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इस जवाब के लिए पहले से तैयार रहना चाहिए. यह सवाल कम अनुभव वाले से लेकर सालों के अनुभव वाले कैंडिडेट तक, हर किसी से पूछा जाता है. जानिए 10 ऐसे तरीके, जिनसे आप इस सवाल का जवाब दे सकते हैं.
Most Common Job Interview Questions: आप नौकरी क्यों छोड़ना चाहते हैं?
इस सवाल को कई तरह से पूछा जा सकता है. कंपनी आपसे डायरेक्ट पूछ सकती है कि आप नौकरी क्यों बदल रहे हैं, कुछ लोग पूछते हैं कि आप उनकी कंपनी में नौकरी क्यों करना चाहते हैं, वहीं कुछ थोड़ा और घुमाकर पूछते हैं कि आप कितने सालों में जॉब स्विच करते हैं. कंपनी आपसे चाहे जिस तरह से भी सवाल पूछे, आपको फुल कॉन्फिडेंस के साथ उसका जवाब देना आना चाहिए.
जवाब 1: नई चुनौतियों की तलाश
मैं नई चुनौतियों के साथ काम करते हुए अपनी स्किल्स को डेवलप करना चाहता हूं. मुझे लगता है कि यह नई नौकरी मुझे वह अवसर प्रदान करेगी जिसकी मुझे तलाश है.
जवाब 2: करियर में ग्रोथ
मैं अपने करियर में ग्रो करना चाहता हूं और नई नौकरी मुझे वह अवसर प्रदान करेगी, जिसकी मुझे तलाश है. मुझे लगता है कि यह नई नौकरी मुझे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेगी.
जवाब 3: कंपनी के कल्चर में बदलाव
मुझे लगता है कि मेरी प्रेजेंट कंपनी के कल्चर में बदलाव आया है और यह मेरे करियर गोल्स के लिए ठीक नहीं है. मुझे लगता है कि यह नई नौकरी मुझे बेहतर काम का माहौल प्रदान करेगी.
जवाब 4: व्यक्तिगत विकास
मैं अपने व्यक्तिगत विकास पर फोकस करना चाहता हूं और नई नौकरी मुझे वह अवसर प्रदान करेगी. मुझे लगता है कि यह नई नौकरी मुझे अपने लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करेगी.
जवाब 5: जॉब सिक्योरिटी में कमी
मुझे लगता है कि मेरी वर्तमान नौकरी में सिक्योरी की कमी है और यह अब मेरे लिए सही नहीं है. नई नौकरी मुझे एक बेहतर और सुरक्षित काम का माहौल प्रदान कर सकती है.
जवाब 6: काम के घंटे में वृद्धि
प्रेजेंट कंपनी में काम करते हुए मैं वर्क-लाइफ के बीच बैलेंस नहीं बना पा रहा हूं. इसीलिए मुझे लगता है कि नई कंपनी में मैं बेहतर काम कर सकूंगा.
जवाब 7: वेतन में कमी
मैं करियर गोल्स पूरे करने और पर्सनल डेवलपमेंट के लिए सैलरी में ग्रोथ की उम्मीद कर रहा हूं. जॉब स्विच करने से मेरा यह लक्ष्य पूरा हो सकता है.
जवाब 8: अवसरों की कमी
मौजूदा कंपनी में मुझे काम करने के खास अवसर नहीं मिल रहे हैं. मुझे यकीन है कि नई कंपनी में काम करते हुए बेहतर अवसर मिल पाएंगे.
जवाब 9: काम के माहौल में बदलाव
मेरी मौजूदा कंपनी में जॉब रोल स्ट्रक्चर बदलने की वजह से काम करने के तौर-तरीकों में थोड़ा बदलाव आया है. इससे मेरे काम पर असर पड़ रहा है. नई कंपनी में मुझे बेहतर अवसर मिल सकते हैं.
जवाब 10: पर्सनल रीजन
अचानक जॉब लोकेशन बदल जाने की वजह से मुझे आने-जाने में परेशानी हो रही है. इससे मेरे वर्किंग आवर्स पर भी असर पड़ रहा है. नई कंपनी की लोकेशन मेरी पर्सनल ग्रोथ के हिसाब से बेहतर है. घर से ऑफिस आने-जाने में जो समय बचेगा, उससे मैं काम बेहतर तरीके से कर पाऊंगा.
Tags: Career Tips, Job and career, Job and growth
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 06:31 IST