‘इकलौती ऐसी पत्नी है…’, IIFA 2024 में शाहरुख खान को याद आया सबसे मुश्किल दौर

1 hour ago 1

नई दिल्ली. अबू धाबी में आयोजित हुए आईफा 2024 में शाहरुख खान को पिछले साल आई फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला. अवॉर्ड लेने के दौरान एक्टर को जवान की शूटिंग के वक्त उनके सबसे मुश्किल दौर की याद आई. उन्होंने बताया कि कैसे उस वक्त वह अपने सबसे कमजोर पलों में थे और पत्नी गौरी ही इकलौती प्रोड्यूसर थीं जो उनकी एक्टिंग पर पैसे लगा रही थीं. अपनी स्पीच में किंग खान ने बिना नाम लिए बेटे आर्यन खान के अरेस्ट का जिक्र भी किया.

उन्होंने कहा, ‘मैं बाकी नॉमिनी का धन्यवाद करना चाहता हूं. रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, विक्रांत मैसी – वे फिल्म में काफी अच्छे थे. विक्की कौशल, सनी पाजी मुझे लगता है कि वे सभी काफी अच्छे थे. लेकिन मुझे दर्शकों का प्यार इसलिए मिला क्योंकि मैंने बहुत समय बाद काम किया था’.

किंग खान आगे कहते हैं, ‘किसी ने मुझे याद दिलाया कि फिल्म में पैसा लगाना जरूरी है. इसलिए मैं गौरी को धन्यवाद देना चाहता हूं. वह शायद इकलौती ऐसी पत्नी है जो अपने पति पर इतना खर्च करती है. जवान बनाते वक्त मैं काफी मुश्किल वक्त से गुजर रहा था (शाहरुख खान यहां पर अपने बेचे आर्यन के अरेस्ट का जिक्र कर रहे थे).’

And the champion histrion grant antheral IIFA2024 goes to Mr Shahrukh Khan for the movie Jawan

#SRK #iifa#IIFA2024 #Jawan#IIFAawards2024 #KINGKHAN pic.twitter.com/OWRrlagZSK

— ReviewMania (@reviewmaniaa) September 28, 2024

क्या था आर्यन खान अरेस्ट मामला?
बता दें, अक्टूबर 2021 में आर्यन खान को मुंबई में कॉर्डेलिया क्रूज पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया था. वह ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुए थे. एनसीबी ने मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया और व्यापक जांच के बाद मई 2023 में आर्यन को क्लीन चिट दे दी.

संदीप रेड्डी वांगा से की खास रिक्वेस्ट
शाहरुख खान ने आईफा 2024 को होस्ट भी किया. वह स्टेज पर विक्की कौशल और करण जौहर के साथ मौजूद थे. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने सुकुमार द्वारा निर्देशित ‘पुष्पा’ की सफलता का जिक्र किया. किंग खान ने ‘एनिमल’ के डायरेक्टर से खास अनुरोध किया कि वह उनके साथ ‘पुष्पा’ जैसी कोई फिल्म बनाएं.

Tags: Entertainment news., Gauri khan, Shah rukh khan

FIRST PUBLISHED :

September 30, 2024, 08:53 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article