ग्वालियर में एमएलबी कॉलेज में मध्य प्रदेश शासन के द्वारा स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत एक एम.ओ.यू. किया गया है. जिसमें एम.एल.बी. कालेज में विद्यार्थियों को स्किल्स सिखाए जा रहे हैं. यह कार्यक्रम लगातार कई दिनों तक आयोजित किया जाना हैं. जिसमें विद्यार्थियों को स्वरोजगार के गुण सिखाए जा रहे हैं.
इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को कई प्रकार की स्किल्स सिखाई जा रही हैं. जिसमें इंग्लिश स्पीकिंग, इंग्लिश राइटिंग, एंटरप्रेन्योरशिप एवं पर्सनालिटी डेवलपमेंट जैसे विषय को सिखाया जा रहा है. इसके अलावा विद्यार्थियों को यह भी बताया जा रहा है. किस प्रकार से विद्यार्थी अपनी योग्यताओं का विस्तार कर सकते हैं. यहां स्किल सीखने के साथ किसी अच्छी नौकरी को प्राप्त कर सकते हैं.फिर अपनी आजीविका के लिए किस प्रकार से स्वरोजगार निर्मित कर सकते हैं. एंटरप्रेन्योरशिप सीख कर विद्यार्थी किस प्रकार से एक अच्छा बिजनेस चालू कर सकते हैं. उसे मुनाफा कमा सकते हैं. यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा आयोजित कराया जा रहा है. जिसका लक्ष्य शिक्षा को रोजगार उन्मुख बनाना है.
निशुल्क है यह कार्यक्रम
ग्वालियर के एमएलबी कॉलेज के अंदर यह ओरिएंटेशन प्रोग्राम 90 घंटे तक चलना है. जिसमें रोज तीन घंटे की क्लासेस रहती हैं. इन क्लासेस के अंदर विद्यार्थियों को अपनी पर्सनालिटी डेवलपमेंट करने के लिए टीचरों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है. इसके अलावा वर्तमान में कॉर्पोरेट में किन स्किल की आवश्यकता है. वर्कप्लेस पर किस प्रकार से स्ट्रेस को हैंडल किया जाए यह भी इस कार्यक्रम में सिखाया जा रहा है. अक्सर ऐसा होता है. वर्कप्लेस पर स्ट्रेस होता है. जिसे हैंडल करने के लिए यहां पर आवश्यक स्किलस सिखाई जा रही हैं.इस कार्यक्रम में कोई भी विद्यार्थी भाग ले सकता है. यदि कोई विद्यार्थी अन्य संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर रहा है तो भी इस कार्यक्रम में आकर वह अपनी नॉलेज और स्किलस बढ़ा सकता है.
Tags: Gwalior news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 21:24 IST