देहरादून. 1995 के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ ने उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय (police headquarters) पहुंचकर डीजीपी का चार्ज लिया है. इस मौके पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. दरअसल, डीजीपी अशोक कुमार के रिटायर्मेंट के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि दीपम सेठ उत्तराखंड के नए डीजीपी होंगे. लेकिन सरकार और सीएम पुष्कर सिंह धामी के करीबी आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार को प्रदेश का कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया.
बीते कुछ दिनों पहले सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका पर कार्रवाई करते हुए उत्तराखंड सरकार ने सीनियर आईपीएस के नामो का पैनल UPSC को भेजा. जिसमें UPSC के पैनल में दीपम सेठ का भी नाम था. दीपम सेठ जो कि केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे जिनको सरकार ने वापस बुलाया और सोमवार को प्रदेश के डीजीपी के पद पर उन्हें नियुक्त किया गया.
कंधे पर बैग टांगकर घूम रहा था युवक, पुलिस ने पूछा- कौन हो तुम? सच जान अफसरों में मचा हड़कंप
वहीं न्यूज़ 18 से बातचीत के दौरान दीपम सेठ का कहना है कि उत्तराखंड से उनका पुराना नाता रहा है. उन्होंने सीनियर सेकेंडरी की शिक्षा शेरवुड कॉलेज, नैनीताल से प्राप्त की. इसके पश्चात उन्होंने BITS पिलानी से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है. वहीं दीपम सेठ का कहना है कि प्रदेश के आम लोगों की समस्याओं के निस्तारण पर सबसे ज्यादा फोकस होगा, इसी तरह से यातायात व्यवस्था को लेकर भी प्लान बनाने की बात कही.
पत्नी पर करता था पति शक, कहता था- करेक्टर ढीला है तुम्हारा, फिर शख्स ने सबकुछ पुलिस से किया शेयर
डीजीपी दीपम सेठ का कहना है कि उत्तराखंड पुलिस सभी चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए सक्षम है. ऐसे में उत्तराखंड के पुलिस जवान बेहतर काम करेंगे. उनका कहना है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए सदन अभियान चलाया जाएगा. कानून व्यवस्था बेहतर हो इसके लिए सत्यापन प्रक्रिया को और तेज किया जाएगा.
उन्होंने बताया डीजीपी बनने के बाद क्या करेंगे
1. कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना और अपराधों पर नियंत्रण.
2. मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त कार्रवाई.
3. साइबर सुरक्षा को मजबूत करना.
4. आपदा प्रबंधन के लिए तैयारियों को उन्नत करना.
5. पुलिसिंग को पारदर्शी और जनहितैषी बनाना.
6. यातायात प्रबंधन और सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम हेतु प्रभावी कार्रवाई.
7. महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष पहल करना.
Tags: Dehradun news, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 18:19 IST