/
/
/
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में दिखने लगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, बदलने वाला है मौसम, तापमान में आएगी गिरावट
देहरादून. उत्तराखंड में मानसून की विदाई के बाद से बारिश नहीं हुई है. इस वजह से अब ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में ठंड का प्रकोप दिखाई देने लगा है. रविवार को ऊंची पहाड़ियों पर सीजन की पहली बर्फबारी हुई, जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. कुमाऊं मंडल के ज्यादातर हिस्सों में सर्द हवाएं चलने का सिलसिला शुरू हो गया है और अब यहां ठंड रफ्तार पकड़ेगी. देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज यानी 26 नवंबर को उत्तराखंड का मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है. 29 नवंबर तक बारिश के कोई आसार नहीं हैं, जबकि मैदानी जिलों में कहीं-कहीं कोहरा देखने को मिल सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में सर्द हवाओं के चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. आज देहरादून का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 25 नवंबर यानी सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 17 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि नई टिहरी का अधिकतम तापमान 17.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार को देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (Dehradun AQI) 153 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है.
दयारा बुग्याल पर पड़ा असर
बताते चलें कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद की हर्षिल घाटी और गंगोत्री के आसपास की चोटियों पर बर्फबारी न होने का असर दयारा बुग्याल पर नजर आ रहा है. इसका एक और कारण जलवायु परिवर्तन भी हो सकता है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते इसका असर उत्तराखंड के मौसम पर भी देखने के लिए मिल रहा है क्योंकि यहां ठंडी हवाएं चलना शुरू हो गई हैं. आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी.
Tags: Hindi news, Local18, Uttarakhand weather
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 07:59 IST