रांची. झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने बंपर जीत हासिल की है. अब झारखंड में एक बार फिर से हेमंत सोरेन की सरकार बनने जा रही है. हेमंत सोरेन 28 नवंबर को चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले हैं. उन्होंने सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया है. अब नए सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू कर दी गई है. अब ऐसे में हेमंत सोरेन की नई कैबिनेट को लेकर चर्चा तेज हो गयी है. जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार हेमंत सोरेन की सरकार में इस बार पुराने फॉर्मूले 6, 5 और 1 के आधार पर मंत्रिमंडल का गठन होगा.
अभी तक अपडेट के अनुसार झारखंड में जेएमएम (JMM) कोटे से 6, कांग्रेस से 5 और राजद से 1 मंत्री बनाए जा सकते हैं. बताया जा रहा है की नई सरकार की रूपरेखा पर हेमंत सोरेन की कांग्रेस के सिर्फ नेताओं से बातचीत हुई है. बता दें, इस बार झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी झामुमो को 34 सीटों पर जीत हासिल हुई है. कांग्रेस 16 सीटें जीतने में सफल रही है. आरजेडी के खाते में 4 सीटें गई, तो वहीं सीपीआईएमएल को भी 2 सीटों मिली है.
मंत्री बनने की रेस में शामिल ये नेता
JMM, कांग्रेस और राजद में नए और पुराने चेहरे भी मंत्री बनने की दौड़ में शामिल हैं. जेएमएम से दीपक बिरूआ, हफीजुल, रामदास सोरेन, मथुरा महतो, सुदिव्य सोनू, योगेंद्र प्रसाद मंत्री बनने की दौड़ में शामिल हैं. वहीं जेएमएम में संथाल से हेमलाल मुर्मू और लुईस मरांडी का नाम भी चर्चा में है. जबकि कांग्रेस से रामेश्वर उरांव, इरफान, दीपिका पांडेय सिंह, प्रदीप यादव, अनूप सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की, नमध विक्सल कोंगाड़ी का नाम मंत्री बनने की रेस में सबसे आगे है. वहीं इस बार राजद से सुरेश पासवान और संजय प्रसाद यादव को मंत्री बनाए जाने की चर्चा है.
JMM विधायकों ने पेश की दावेदारी
मंत्री पद को लेकर नव निर्वाचित जेएमएम विधायक मथुरा महतो ने भी अपनी दावेदारी जताई है. मथुरा महतो ने कहा कि इस बार मंत्री पद मिलना चाहिए. मंत्री पद देने का काम पार्टी नेतृत्व का है. बता दें, पूर्व में मथुरा महतो कृषि और राजस्व मंत्री रह चुके हैं. वहीं पिछली हेमंत सरकार में मथुरा महतो सचेतक थे. वहीं मथुरा महतो के अलावा अन्य विधायकों ने भी मंत्री बनने के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. जानकारी के अनुसार इस बार के कैबिनेट में पुराने चेहरों के साथ-साथ कुछ नए चेहरे भी दिख सकते हैं.
शपथ ग्रहण के लिए भेजा गया न्योता
बता दें, 28 नवंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, फारूख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, दीपांकर भट्टाचार्य, पप्पू यादव समेत I.N.D.I.A गठबंधन के कई नेताओं को न्योता दिया गया है.
Tags: Hemant soren, Jharkhand Government, Ranchi news
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 10:13 IST