Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 01, 2025, 14:26 IST
Udaipur News: उदयपुर शहर में आयोजित 68वीं महिला क्रिकेट प्रतियोगिता ने देशभर की प्रतिभावान लड़कियों को एक मंच पर ला दिया है. इस प्रतियोगिता में अलग-अलग राज्यों से आई लड़कियों ने न केवल अपने खेल का जौहर दिखाया,
महिला क्रिकेट
उदयपुर शहर में आयोजित 68वीं महिला क्रिकेट प्रतियोगिता ने देशभर की प्रतिभावान लड़कियों को एक मंच पर ला दिया है. इस प्रतियोगिता में अलग-अलग राज्यों से आई लड़कियों ने न केवल अपने खेल का जौहर दिखाया, बल्कि अपने जुनून और संघर्ष की कहानियों से भी सभी का दिल जीत लिया. इन युवा खिलाड़ियों का सपना है कि वे देश के क्रिकेट को एक नई ऊंचाई पर ले जाएं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करें.
छत्तीसगढ़ से आईं शानदार बल्लेबाज महक नरवासिया और केरल की निवेधीयामोल से बातचीत के दौरान उनके क्रिकेट के प्रति गहरे जुनून की कहानी सामने आई.महक नरवासिया ने बताया कि उन्हें बचपन से ही क्रिकेट में गहरी रुचि थी. वे अपने मोहल्ले के लड़कों के साथ क्रिकेट खेला करती थीं. यहीं से उनके क्रिकेट करियर की शुरुआत हुई. उनके अंदर इस खेल के प्रति ऐसा जुनून पैदा हुआ है. उन्होंने इसे ही अपने करियर के रूप में चुन लिया. महक का सपना है कि वे भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए खेलें और महिला आईपीएल में भी हिस्सा लें.
देश के लिए क्रिकेट खेलने की इच्छा
वहीं, केरल से आई निवेधीयामोल की कहानी भी प्रेरणादायक है. उनके पिता का सपना था कि वह एक दिन क्रिकेटर बने. दुर्भाग्यवश, जब वे महज आठ साल की थीं. उनके पिता का निधन हो गया.लेकिन अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए निवेधीयामोल ने क्रिकेट को ही अपनी जिंदगी का मकसद बना लिया.आज वे कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी हैं. देश के लिए क्रिकेट खेलने की प्रबल इच्छा रखती हैं.
भारतीय महिला क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल
महक नरवासिया का मानना है कि उनके क्रिकेट के जुनून को आकार देने में उनके माता-पिता का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.जब उन्होंने क्रिकेट को करियर के रूप में अपनाने का फैसला किया. उनके परिवार ने न केवल उनका समर्थन किया. बल्कि उन्हें प्रोत्साहित भी किया. महक कहती हैं कि “मेरे परिवार ने हमेशा मुझ पर भरोसा किया. मुझे बेहतर करने के लिए प्रेरित किया. यह प्रतियोगिता न सिर्फ खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दे रही है. बल्कि उनके सपनों को पंख भी लगा रही है. इन लड़कियों के जज्बे और मेहनत को देखकर साफ है. भारतीय महिला क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल है.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
February 01, 2025, 14:26 IST