Last Updated:February 01, 2025, 17:28 IST
Delhi Fake Marriage Racket: देश में शादी-ब्याह का सीजन फिर से शुरू हो गया है. दूल्हा पक्ष को योग्य और सुशील लड़की और दुल्हन पक्ष को योग्य वर की तलाश है. दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी हैं जो शादी के नाम पर लोगों...और पढ़ें
नई दिल्ली. भोले-भाले लोगों से शादी के नाम पर ठगी करने का धंधा देशभर में चल रहा है. ऐसे शातिर लोगों की चाल में फंसकर लोगों को ठगी का शिकार होना पड़ रहा है. पीड़ित गाढ़ी कमाई तो गंवा ही रहे हैं, मेंटल टेंशन अलग से मिल रहा है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे ही गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो शादी-विवाह के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठता था. गिरोह का सरगना आपस में पति-पत्नी पाए गए हैं. क्राइम ब्रांच के एक हेड कांस्टेबल ने खुद को दूल्हे के तौर पर पेश किया और फिर आरोपी दंपती को दबोच लिया. आरोपी पिछले 5 सालों से पुलिस को पानी पिला रहे थे.
जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान राहुल उर्फ दीन मोहम्मद ( उम्र, 38 वर्ष) और उसकी पत्नी के तौर पर की गई है. दोनों दिल्ली के जहांगीरपुरी के रहने वाले हैं. इन्होंने पैसे ऐंठने के इरादे से फर्जी शादी रैकेट का हिस्सा बन गए थे. इनके खिलाफ सुल्तानपुरी थाना में गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. क्राइम ब्रांच के मुताबिक, साल 2019 में थाना सुल्तानपुरी में एफआईआर दर्ज की गई थी. शिकायतकर्ता ने बताया था कि एक कपल ने उसे रैकेट में शामिल होने के लिए संपर्क किया था. ये लोग आसानी से पैसा कमाने के लिए फर्जी शादियां कराने वाले रैकेट में शामिल थे. उसे राहुल उर्फ दीन मोहम्मद मंडल उर्फ अब्दुल कादिर शेख के घर ले गए, जहां उन्होंने नशे के प्रभाव में हरियाणा निवासी हरिओम नामक व्यक्ति के साथ उसकी जबरन शादी करा दी. आरोप है कि राहुल उर्फ दीन मोहम्मद मंडल उर्फ अब्दुल कादिर शेख और उसकी पत्नी भी इस अवैध कार्य में शामिल थे.
पांच साल से थे फरार
पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो चौंकाने वाले खुलासे होने लगे. जांच के दौरान एक अन्य महिला को गिरफ्तार किया गया, लेकिन राहुल उर्फ दीन मोहम्मद मंडल उर्फ अब्दुल कादिर शेख और उसकी पत्नी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका. बाद में सितंबर 2019 के महीने में संबंधित अदालत ने उन दोनों को भगोड़ा घोषित कर दिया. जांच टीम को पता चला कि दिल्ली में एक गिरोह लंबे समय से सक्रिय है, जिसके सदस्य उन लोगों को निशाना बनाते हैं जो लड़की के परिवार और मध्यस्थ के रूप में दुल्हन की तलाश कर रहे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए ऐसे अपराधियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए इंस्पेक्टर पवन कुमार की देखरेख में उन्हें पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया.
दूल्हा बन हेड कांस्टेबल ने किया कॉन्टैक्ट
क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी व्यक्तियों के रिश्तेदारों और दोस्तों को खोजने के लिए कड़ी मेहनत की और दुल्हन की तलाश करने वालों से भी मुलाकात की. इस बीच, शादी के लिए लड़की की तलाश कर रहे लोगों में से एक ने हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र को उसी विवरण वाले कपल के बारे में जानकारी दी जो शादी कराने का दावा कर रहे हैं. इसके बाद सुरेन्द्र ने खुद को एक ऐसे लड़के के रूप में पेश किया जो जीवनसाथी की तलाश में है. कपल उनके जाल में फंस गया और उनसे मिलने को कहा. इसक बाद दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने 31 जनवरी को आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. इन्हें जहांगीरपुरी से ही दबोचा गया.
खुद को बताया दुल्हन की बहन और बहनोई
पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी व्यक्ति संगठित तरीके से शादी के लिए लड़की की तलाश कर रहे लोगों को फंसाता था. कपल ने खुद को लड़की की बहन और बहनोई बताया था. राहुल उर्फ दीन मोहम्मद मंडल गिरोह सबसे पहले अपने टारगेट यानी अविवाहित व्यक्तियों को पहचान करता था और फिर उन्हें शादी के बहाने फंसाकर पैसे ऐंठता था.
पति-पत्नी अनपढ़
पुलिस ने बताया कि राहुल उर्फ दीन मोहम्मद और उसकी पत्नी दोनों ही अनपढ़ हैं. उनका एक बेटा और एक बेटी है. वर्तमान में राहुल उर्फ दीन मोहम्मद जहांगीरपुरी में ई-रिक्शा चलाता था. दीन मोहम्मद मंडल को थाना रोहिणी उत्तर के एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में शामिल पाया गया है, जबकि उसकी पत्नी थाना शालीमार बाग के इसी तरह के दो अन्य मामलों में शामिल रही है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 01, 2025, 17:28 IST