एक 73 का दूसरा 64 का, बॉलीवुड सुपरस्टार्स ने इनकी फिल्मों को कॉपी कर चमकाया करियर, अब दोनों करने जा रहे हैं स्क्रीन पर मुक्का-लात

2 days ago 1

एक 73 का दूसरा 64 का, बॉलीवुड सुपरस्टार्स ने इनकी फिल्मों को कॉपी कर चमकाया करियर, अब दोनों करने जा रहे हैं स्क्रीन पर मुक्का-लात

बॉलीवुड सुपरस्टार्स ने इनकी फिल्मों को कॉपी कर चमकाया करियर,

नई दिल्ली:

किसी भी फिल्म इंडस्ट्री में दो दिग्गज स्टार्स का एक ही फिल्म में काम करना आसान नहीं होता. उसके पीछे कुछ भी कारण हो सकता है. हो सकता है उन दो दिग्गजों के बीच ईगो क्लैश हो चुके हों. कभी क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से दो दिग्गज आपस में काम नहीं कर पाते. और कभी बजट बड़ी समस्या बन जाता है. क्योंकि इतना रिस्क कोई प्रोड्यूसर नहीं ले पाता कि अगर फिल्म नहीं चली तो फिर कैसे दोनों सितारों की फीस वसूल की जाएगी. ये एक बड़ा सवाल होता है. लेकिन अब दो सितारों ने एक होकर फैन्स को बड़ा सरप्राइज देने का फैसला किया है. ये दो दिग्गज बहुत जल्द एक साथ एक ही फिल्म में काम करते दिखने वाले हैं.

कौन हैं ये दो सितारे

ये दो सितारे हैं मम्मूटी और मोहनलाल. दोनों ही मलयालम सिनेमा का बहुत बड़ा नाम है. खास बात ये है कि दोनों की फिल्मों की कई रीमेक बन चुकी है. और, उससे दूसरे स्टार्स का करियर संवर चुका है. अकेले मोहनलाल ही ऐसे कलाकार हैं जिनकी 14 फिल्मों के रीमेक बने हैं और उसमें बड़े बड़े बॉलीवुड स्टार्स काम कर चुके हैं. लेकिन ये दोनों सितारे लंबे समय से साथ नहीं दिखे. बीच में ऐसा समय था जब दोनों के बीच ईगो क्लेश की खबरें आती थीं. लेकिन अब दोनों स्टार्स ने उन खबरों को दरकिनार कर साथ आने का फैसला लिया है.

Mammukka successful the Sets of #MMMN 🔥

Mammootty - Mohanlal - Mahesh Narayanan Movie 🔥 Shooting In Progress astatine Sri Lanka @mammukka #Mammootty @IamAntoJoseph #Mohanlal pic.twitter.com/uaWAp1l1y1

— Vishnu Sugathan (@vichu369) November 19, 2024

20 साल बाद दिखेंगे साथ

ये दोनों स्टार्स करीब बीस साल बाद एक साथ दिखने वाले हैं. जिस प्रोजेक्ट में ये दोनों साथ काम करेंगे उसमें फहद फासिल, कुंचको बोबन और नयनतारा भी साथ हो सकती हैं. फिल्म को डायरेक्ट करेंगे महेश नारायण. खबर है कि दोनों इस फिल्म की शूटिंग के लिए श्रीलंका भी पहुंच चुके हैं. इस फिल्म को डायरेक्ट करने के साथ ही महेश नारायण ने ही इस फिल्म की कहानी भी लिखी है. फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं एंटो जोसेफ. फिल्म की शूटिंग अलग अलग लोकेशन्स पर 150 दिन तक जारी रहेगी.

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article