Last Updated:February 02, 2025, 16:05 IST
Haryana News: हरियाणा के फतेहाबाद में अचानक से धुंध की वजह से देर रात को सवारियों से भरी एक क्रूजर गाड़ी भाखड़ा नहर में गिर गई, जिसमें अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. आइए जानते हैं पूरा मामला...
हाइलाइट्स
- एनडीआरएफ सर्च ऑपरेशन में जुटी.
- 14 में से 2 लोग जिंदा बचे, 3 की तलाश जारी.
फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद जिले के रतिया में धुंध की वजह से शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुआ था. इस हादसे में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं. मरने वालों की संख्या छह से बढ़कर 12 हो चुकी है. वहीं अभी भी तीन लोगों का कुछ पता नहीं चल रहा है. आइए जानते हैं खौफनाक हादसे के बारे में सबकुछ…
यह है मामला
दरअसल, रतिया उपमंडल के गांव महमड़ा से एक परिवार शादी समारोह के लिए पंजाब की लाधुका मंडी गया था. रतिया के साथ लगते पंजाब के दो गावों से भी उनके रिश्तेदार क्रूजर गाड़ी में सवार हो गए. अचानक से धुंध की वजह से रतिया के सरदारेवाला गांव में देर रात को सवारियों से भरी एक क्रूजर गाड़ी भाखड़ा नहर में गिर गई, जिसमें अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. चालक ने समय रहते छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली, लेकिन गाड़ी में सवार 14 लोग नहर में गिर गए थे. सर्च ऑपरेशन चलाया गया और नौ लोगों के शव नहर से निकाले जा चुके हैं.
14 में से दो जिंदा बचे
कार में सवार 14 में से केवल दो लोग ही जिंदा बच पाए हैं. तीन की तलाश जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए थे. चालक को बदहवासी की हालत में वहां से निकलते देखा गया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, चालक की पहचान महमड़ा निवासी छिंदा सिंह के रूप में हुई है. बाकी लोगों की तलाश जारी है और सभी की पहचान हो गई है. एनडीआरएफ की तरफ से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
तीन की तलाश जारी
उधऱ, रतिया में सरदारेवाला गांव के पास से क्रूजर गाड़ी को भाखड़ा नहर से बाहर निकाला गया. बच्चे और एक 50 वर्षीय व्यक्ति को जिंदा निकाला गया है, बाकी अन्य लोगों की तलाश जारी है. फिलहाल, गोताखोरों को बुलाया गया है और शनिवार सुबह भी सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ है. अरमान नाम का बच्चा भी जिंदा बचा है. बच्चे ने बताया कि गाड़ी का शीशा और दरवाजा टूटने की वजह से उसकी जान बच गई. साथ ही वाटर प्रूप जैकेट की वजह से वह नहर में नहीं डूबा और दो घंटे तक बहता रहा. बाद में उसे निकाला गया.
आज होगा पोस्टमार्टम
बताया जा रहा है कि आज 9 शवों का पोस्टमार्टम होगा. 12 लोगों की मौत से गांव में गम का माहौल है. ये सभी आपस में रिश्तेदार थे और अलग-अलग तीन गांव में रहते थे.
Location :
Fatehabad,Fatehabad,Haryana
First Published :
February 02, 2025, 16:05 IST