Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 03, 2025, 12:11 IST
Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शादी के दौरान दूल्हे की पहली पत्नी ने जमकर हंगामा किया. उसने दावा किया कि उसका तलाक नहीं हुआ है. झगड़ देख शादी में मौजूद मेहमान भी हैरान रह गए.
हाइलाइट्स
- मध्य प्रदेश के ग्वालियर से हैरान करने वाला मामला
- पूर्व पति की शादी में पहली पत्नी ने किया हंगामा
- महिला ने किया दावा- नहीं हुआ है तलाक
ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कुछ ऐसा हुआ, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, एक परिवार में शादी की तैयारी चल रही थी. दूल्हा सज-धज तक बिल्कुल रेडी था. दुल्हन भी लाल जोड़े में इंतजार कर रही थी. सबकुछ ठीक चल रहा था तभी अचानक एक महिला आ धमकी. फिर बोली ये दूल्हा तो मेरा पति है. शादी कैसे हो सकती है. महिला की बातें सुनकर शादी में मौजूद लोग दंग रह गए. मामला इतना बढ़ गया कि लोगों ने पुलिस बुला लिया. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. फिर काफी समझाइश के बाद महिला को शांत कराया गया. फिर उसे घर भेज दिया गया.
चौंकाने वाला ये मामला जनकगंज थाना क्षेत्र के शुजाबाद धर्मशाला का है. दरअसल, शादी के समारोह में उस वक्त हंगामा हो गया जब दूल्हे की पहली पत्नी अचानक पहुंच गई. फिर महिला ने दावा किया कि उसका तलाक ही नहीं हुआ है और पति दूसरी शादी कर रहा है.
एक साल पहले हुआ था तलाक
पूर्व पति उपेंद्र सिंह परिहार दूसरी शादी कर रहा था. शादी के बारे में पता चला तो पहली पत्नी गुस्से में लाल हो गई. पत्नी नेहा परिहार ने तलाक न होने की बात कह कर शादी रुकवाने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि 25 नवंबर 2012 में दोनों की शादी हुई थी. फिर 16 अक्टूबर 2024 में कपल का तलाक हो गया था.
महिला ने खुलेआम दावा किया कि उसका तलाक नहीं हुआ है. दूल्हा बना शख्स उसका अभी भी पति ही. इसके बाद दूल्हे ने बताया कि 2024 में कोर्ट से उनका तलाक हो चुका है. इतना ही नहीं उसे पुलिस को भी अपने तलाक से जुड़े सभी दस्तावेज दिखाए. फिर भी महिला ये दावा करती रही कि उसे तलाक को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई. दस्तावेज देखने के बाद पुलिस भी हैरान रह गई. फिर काफी मशक्कत के बाद महिला को शांत कराया गया. उसे समझाकर वापस घर भेजा गया. फिर दूल्हे की बारात नहीं. हालांकि हंगामा देखकर शादी में मौजूद मेहमान हैरान रह गए.
Location :
Gwalior,Gwalior,Madhya Pradesh
First Published :
February 03, 2025, 12:11 IST
एक्स हसबैंड की शादी में तूफान की तरह पहुंची महिला, फिर जो हुआ सोचा नहीं होगा