Last Updated:January 18, 2025, 17:59 IST
एक्टिंग की दुनिया का वो सितारा जिसने अपने करियर में शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय जैसे स्टार्स के साथ काम किया. तब्बू संग भी सुपरहिट फिल्म दी. लेकिन एक गलती की वजह एक्टर का बना बनाया करियर बर्बाद हो गया. साल 2006 के बाद एक्टर...और पढ़ें
नई दिल्ली. फिल्म इंडस्ट्री में अगर किसी एक्टर की फिल्में चलती है तो ठीक, लेकिन अगर फिल्में फ्लॉप होने लगे तो फैंस के साथ-साथ मेकर्स भी अपना मन बदल लेते हैं. ऐसा ही कुछ साउथ के बड़े कलाकार मिर्जा अब्बास अली के साथ हुआ था. वे इतना परेशान हुए कि एक वक्त पर फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया था.
एक्टिंग की दुनिया में कई एक्टर्स का करियर काफी चौंकाने वाला होता है. कुछ ऐसा ही करियर अली अब्बास जफर का भी रहा. उनमें वो सब चीजें थी जो उन्हें स्टार बनाती हैं, लेकिन एक गलत फैसला उनकी किस्मत हमेशा के लिए बदल देता है. इसके बाद तो उनके जीवन की असल परेशानियां इसके बाद शुरू हुईं. एक वक्त ऐसा भी था जब उन्होंने पेट्रोल पम्प पर काम किया, बाथरूम साफ किए और मैकेनिक के तौर पर काम किया.
सैफ अली खान के बाद घायल हुए ये विलेन, सेट पर हुआ बड़ा हादसा, बाल-बाल बची जान
कभी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देती थी फिल्में
मिर्जा अब्बास अली ने साल 1994 में बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी. साल 1996 में तमिल फिल्म कधल देसम से उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा. उनकी डेब्यू फिल्म हिट साबित हुई थी. इसके बाद उन्होंने प्रिया ओ प्रिया, राजहंसा, राजा, कन्नेज़ुथी पोट्टुम थोट्टू, सुयमवरम और पदयप्पा जैसी कई तेलुगु और तमिल हिट फिल्मों में अपने काम से सभी का दिल जीता. तकरीबन उनकी सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट थी.
एक्टर के एलबम सॉन्ग भी काफी हिट हुए थे
कमल हासन संग भी किया काम
मिर्जा अब्बास अली ने हिंदी बेल्ट में भी काम किया है. उन्होंने कमल हासल की फिल्म हे राम में भी एक छोटा सा रोल निभाया था. कमल हासन और शाहरुख खान दोनों की इस फिल्म में काम करने के बाद अली ने हिंदी फिल्मों में काम करने का भी मन बनाया. मिर्जा अली की कंदुकोंदैन कंदुकोंदैन उनके करियर की बड़ी हिट थी, जिसमें उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ काम किया. इसमें ममूटी, अजित कुमार और तब्बू भी थे. इसके बाद वे फिल्म मिन्नाले में भी नजर आए थे. इतना ही तब्बू संग भी वह सुपरहिट फिल्म में नजर आए थे.
सास 2002 में, मिर्जा अब्बास अली ने फिल्म अंश से बॉलीवुड में एंट्री ली. इसके अलावा भी वह एक फिल्म में नजर आए लेकिन उनकी दोनों ही फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हुईं. हिंदी में काम करने के लिए उन्होंने कई साउथ प्रोजेक्ट को भी रिजेक्ट किया. इसके बाद में उनकी फिल्में नहीं चल पाई और कुछ फिल्में उनकी बंद हो गईं. आखिरकार, उन्हें तेलुगु फिल्मों में भी कैमियो या फिर साइड रोल मिलने लगे. इसके बाद उन्होंने काफी संघर्ष किया. कहा तो ये भी जाता है कि वह एक समय में पेट्रोल पंप पर नौकरी करने लगे थे.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 18, 2025, 17:59 IST