Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 02, 2025, 16:03 IST
Aurangabad Dev Surya Mahotsav: औरंगाबाद जिले के विश्व प्रसिद्द सूर्य मंदिर देव में 4 से 6 फरवरी तक तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव का आयोजन होना है.इस कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर और अभिजीत भट्टाचार्य अपनी...और पढ़ें
मोनाली ठाकुर गायिका
हाइलाइट्स
- औरंगाबाद में 4-6 फरवरी तक सूर्य महोत्सव होगा.
- बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर और अभिजीत भट्टाचार्य प्रस्तुति देंगे.
- महोत्सव में खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा.
औरंगाबाद. बिहार के औरंगाबाद जिले के विश्व प्रसिद्द सूर्य मंदिर देव में तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है. यह आयोजन 4 से 6 फरवरी तक किया जाना है. बता दें कि इस कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर और अभिजीत भट्टाचार्य अपनी आवाज से लोगों को झुमाएंगे. इसके लिए कला संस्कृति विभाग के तरफ से लाखों रुपए खर्च किया जाता है. जिले के देव में सूर्य महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन की युद्धस्तर पर तैयारी है.
इस महोत्सव में जिले सहित अन्य जिले के भी लोग शामिल होने आते हैं. इस महोत्सव का उद्घाटन उद्योग विभाग एवं पर्यटन विभाग के मंत्री नीतीश मिश्रा, सूचना प्रावैधिकी विभाग, आपदा प्रबंधन एवं लघु जल संसाधन विभाग के मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन करेंगे.
बॉलीवुड सिंगर के धुन पर झूमेंगे लोग
बता दें क्इथ्स तीन दिवसीय कार्यक्रम में कई बाहरी कलाकार एवं स्थानीय कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी. वहीं बॉलीवुड की स्टार गायिका मोनाली ठाकुर भी पहली बार देव सूर्य महोत्सव में शामिल होने के लिए आयेंगी. इस अवसर पर तरह-तरह के खेल और जिला स्तरीय चित्रकला, रंगोली, निबंध, पेंटिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा.
सुरक्षा के लिए किए गए हैं कड़े इंतजाम
इस महोत्सव में प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं. पेयजल से लेकर विद्युत, साफ-सफाई, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड की गाड़ी की भी व्यवस्था की गई है. वहीं विश्व प्रसिद्द देव सूर्य मंदिर एवं उसके आस-पास के क्षेत्र के सौंदर्यीकरण करने पर ज्यादा जोर भी दिया जा रहा है. बता दें कि देव सूर्य मंदिर द्वारा आयोजित देव मेले को बिहार सरकार के द्वारा राजकीय मेले का दर्जा भी प्राप्त है. वहीं देव सूर्य मंदिर को कॉरिडोर बनाने की मांग यहां से स्थानीय और मंदिर कमिटी के द्वारा लगातार किया जा रहा है.
Location :
Aurangabad,Bihar
First Published :
February 02, 2025, 16:03 IST