आपने दुनिया में तरह-तरह की रेंटल सर्विसेज़ के बारे में सुना होगा. कोई सामान रेंट पर देता है तो कोई जानवरों को रेंट पर देता है. कुछ लोग तो दूसरे के घरों की देखभाल के लिए भी रेंटल सर्विस लॉन्च कर रहे हैं. हालांकि अमेरिका की एक फर्म जिस तरह की रेंटल सर्विस दे रही है, उसके बारे में शायद ही आपने पहले कभी सुना हो. यहां न तो गर्लफ्रेंड, न ही माता-पिता बल्कि अलग ही किस्म के शख्स को किराये पर दिया जाता है.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में एक कंपनी की ओर से कुछ ऐसे लोगों को रेंट पर हायर किया जा सकता है, जिनका काम सिर्फ और सिर्फ डांटना है. वो ऐसे लोगों की अक्ल ठिकाने लगाते हैं, जिन्होंने हायर करने वाले को डांटा हो और वो खुद उनसे कुछ कह नहीं पा रहा हो.
अजीबोगरीब सर्विस देती है ये फर्म
OCDA नाम की इस फर्म को इसी साल कैलिमार व्हाइट नाम के एक शख्स ने लॉन्च किया है, जो पहले स्टैंडअप कमेडियन और एक्टर रह चुके हैं. इस फर्म की ओर से दी जाने वाली डांटने की सर्विस को “The Feedski” का नाम दिाय गया है, जिसे इंस्टाग्राम पर 8 लाख फॉलोअर्स हैं. इससे जुड़ा हुआ एक वीडियो 7 नवंबर को शेयर किया गया, जिसे करीब 1 करोड़ लोगों ने देखा. इसके बाद ही ये सर्विस चर्चा में आई. कंपनी की वेबसाइट पर लिखा गया है – ‘शिकायतों को सुनकर काम करने की जगह को बेहतर बनाने की कोशिश की जाती है’.
‘डांटने वालों को किराये पर देती है’
यहां पर एक डांटने वाला आदमी या औरत आपको किराये पर मिलता है. वो शिकायतकर्ता के दफ्तर में सीधा पहुंचता है और उसके बॉस या जिसके खिलाफ शिकायत की गई है, उसे मिलता है. वहां पहुंचते ही वो अपनी लिखी गई स्क्रिट के ज़रिये शिकायतकर्ता की समस्या को लेकर उसे डांटना शुरू कर देता है. अगर दफ्तर न पहुंचे, तो फोन पर यही काम किया जाता है. इस वीडियो को यूट्यूब पर भी शेयर किया जाता है. ये सर्विस किस चार्ज पर उपलब्ध है, ये तो नहीं बताया गया है लेकिन इसके लिए माता-पिता की उम्र के लोगों को मौका दिया जाता है, जो डांटने में एक्सपर्ट हों.
Tags: Bizarre news, Job news, Trending news, Viral news
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 08:21 IST