Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 03, 2025, 16:08 IST
Ranchi Smart City Project news: रांची में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट तेजी से आगे बढ़ रहा है, जहां सड़कों, बस स्टॉप और ट्रैफिक लाइट्स की व्यवस्था चकाचक है. निर्माण कार्य के तहत 12 प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है, जिनमे...और पढ़ें
Ground Report - वीडियो में देखिए आखिर कितना काम हुआ है रांची स्मार्ट सिटी में, म
हाइलाइट्स
- रांची स्मार्ट सिटी में सड़कों की चकाचक व्यवस्था है.
- मंत्री के बंगले और कम्युनिटी हॉल बनकर तैयार हैं.
- स्मार्ट सिटी में 12 प्रोजेक्ट्स में से 95% काम पूरा हो चुका है.
रांची. झारखंड की राजधानी रांची के धुर्वा में स्मार्ट सिटी का काम जोर-शोर से चल रहा है. यहां हर एक प्लॉट पर कोई न कोई काम या गतिविधि हो रही है. लोग उत्सुक हैं कि यह स्मार्ट सिटी कब बनकर तैयार होगी और कब इसे देखा जा सकेगा. क्योंकि, स्मार्ट सिटी में सभी चीजें योजनाबद्ध तरीके से बनाई जा रही हैं. इस कारण लोगों की उत्सुकता भी बहुत अधिक है.
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के पीआरओ अमित के अनुसार, इसे पूरी तरह से तैयार होने में करीब 2 साल का समय लग सकता है. फिलहाल, मंत्री के बंगले और कम्युनिटी हॉल बनकर तैयार हो चुके हैं. इसके अलावा टेक्निकल कॉलेज और रिसर्च सेंटर का निर्माण भी जारी है, हालांकि यह अभी शुरुआती चरण में है.
स्मार्ट सिटी में चकाचक व्यवस्था
स्मार्ट सिटी में एक चीज जो सबसे आकर्षक नजर आती है, वह है सड़कों की चकाचक व्यवस्था. यहां की सड़कों पर कहीं दो लेन तो कहीं चार लेन बनाई गई हैं. साथ ही, बसों के लिए भी प्रॉपर स्टॉपेज बनाए गए हैं, जिनकी व्यवस्था पूरी तरह से तैयार है. ट्रैफिक लाइट्स भी सुचारू रूप से काम कर रही हैं.
निर्माण कार्य के विभिन्न चरण और प्रगति
स्मार्ट सिटी में स्टूडेंट रिसर्च सेंटर और टेक्निकल कॉलेज जैसी परियोजनाओं का निर्माण भी जारी है, लेकिन फिलहाल यहां पर फाउंडेशन का काम चल रहा है. 24 घंटे कार्य जारी है, और रांची स्मार्ट सिटी में कुल 12 प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है, जिनमें से 95 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है.
इंटीग्रेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में हो रही है प्रगति
पीआरओ अमित ने बताया कि स्मार्ट सिटी में इंटीग्रेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के तहत आठ प्रमुख प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है, जिनमें लैंड डेवलपमेंट, रोड, स्ट्रीट लाइट, सीवरेज और एसटीपी, ड्रेनेज, पावर डिस्ट्रीब्यूशन, वाटर डिस्ट्रिब्यूशन, पावर इंफ्रास्ट्रक्चर और पावर फॉर वर्क शामिल हैं. इन प्रोजेक्ट्स का 96 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है.
जीआइएस सब स्टेशन के काम में देरी
जीआइएस सब स्टेशन का काम 95 प्रतिशत पूरा हो चुका है. इसे हटिया और बुड़मू ग्रिड से बिजली का कनेक्शन दिया जाना है. हटिया से कनेक्शन जुड़ चुका है, लेकिन बुड़मू से कनेक्शन नहीं आने के कारण प्रोजेक्ट की समाप्ति में देरी हो रही है. निर्माण कार्य जारी रहने के कारण लैंडस्केपिंग और पार्कों का विकास अभी शुरू नहीं हो सका है.
Location :
Ranchi,Jharkhand
First Published :
February 03, 2025, 16:08 IST