Agency:News18 Chhattisgarh
Last Updated:February 02, 2025, 16:09 IST
Designer Homes: कम बजट में घर को खूबसूरती से सजाने के लिए वॉलपेपर, घड़ी, गमला, टेबल, पोस्टर, फोटो फ्रेम, फाउंटेन जैसी किफायती और टिकाऊ सजावटी सामग्रियां बाजार में उपलब्ध हैं. किफायती दरों में अब आसानी से घर को ...और पढ़ें
कम खर्चे में अपने घर को बनाएं आकर्षक, जानें कैसे, नए ट्रेंड में उपलब्ध हैं.
हाइलाइट्स
- कम बजट में घर को खूबसूरती से सजाना है संभव
- वॉलपेपर, घड़ी, गमला, टेबल, पोस्टर, फोटो फ्रेम उपलब्ध
- ऑनलाइन और लोकल बाजारों में आसानी से मिलते हैं सजावटी सामान
बिलासपुर: अगर आप नया घर बना रहे हैं या अपने पुराने घर को नया लुक देना चाहते हैं, तो अब कम खर्चे में भी घर को खूबसूरती से सजाना संभव हो गया है. बाजार में आजकल ऐसे कई आकर्षक प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं, जो न सिर्फ आपके घर को एक शानदार लुक देंगे बल्कि आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ेंगे. आधुनिक डिजाइनों में तैयार ये सजावटी सामग्रियां किफायती दरों पर आसानी से मिल रही हैं, जिससे आपका घर स्टाइलिश और सुंदर दिख सकता है.
कम बजट में आकर्षक घर सजाने के नए विकल्प
बिलासपुर के मंगल में रहने वाले व्यापारी देवव्रत केसरवानी ने बताया कि आज के समय में घरों को सजाने के लिए वॉलपेपर, घड़ी, गमला, टेबल, मेट्स, कवर, पोस्टर, फोटो फ्रेम, फाउंटेन और कई तरह की सजावटी सामग्रियां बाजार में उपलब्ध हैं. ये प्रोडक्ट्स देखने में आकर्षक होते हैं और साथ ही टिकाऊ भी होते हैं.
बढ़ रही है आधुनिक सजावटी प्रोडक्ट्स की मांग
व्यापारियों के अनुसार, आजकल लोग महंगे इंटीरियर डिजाइनों की बजाय ऐसी सामग्रियों को खरीदने में रुचि दिखा रहे हैं, जो कम बजट में घर को खूबसूरत बना सकें. यही कारण है कि बाजार में मॉडर्न डिजाइनों में तैयार बजट-फ्रेंडली प्रोडक्ट्स की मांग तेजी से बढ़ रही है.
ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों जगह उपलब्ध
आजकल ये सजावटी सामान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों में आसानी से मिल जाते हैं. खासकर लोकल बाजारों में इनकी अच्छी रेंज देखने को मिलती है, जहां ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार घर सजाने की चीजें खरीद सकते हैं. अगर आप अपने घर को सुंदर और आकर्षक बनाना चाहते हैं, तो इन किफायती और ट्रेंडी सजावटी सामग्रियों का चुनाव कर सकते हैं. इससे न सिर्फ आपका घर शानदार दिखेगा, बल्कि बजट भी नियंत्रण में रहेगा.
कम खर्च में घर को बनाएं आकर्षक
आज के समय में कम बजट में भी घर को खूबसूरती से सजाना संभव है. बाजार में वॉलपेपर, घड़ी, गमले, टेबल, पोस्टर, फोटो फ्रेम, फाउंटेन जैसी किफायती और टिकाऊ सजावटी सामग्रियां उपलब्ध हैं, जो घर को स्टाइलिश लुक देती हैं. महंगे इंटीरियर डिजाइनों की बजाय लोग अब बजट-फ्रेंडली प्रोडक्ट्स खरीदने में रुचि दिखा रहे हैं, जिससे इनकी मांग तेजी से बढ़ रही है. ये सामान ऑनलाइन और लोकल बाजारों में आसानी से मिल जाते हैं, जिससे कम खर्च में घर को सुंदर और आकर्षक बनाया जा सकता है.
Location :
Bilaspur,Chhattisgarh
First Published :
February 02, 2025, 16:09 IST
कम खर्चे में अपने घर को बनाएं आकर्षक, सस्ते बजट में नए ट्रेंड का डिजाइनर लुक