Last Updated:January 12, 2025, 23:26 IST
Camphor Wood Benefits: यदि आप घर में लगने वाले कीड़े-मकोड़े से परेशान हैं, तो कपूर की लकड़ी का एक टुकड़ा घर में रख लीजिए. कीड़े-मकोड़े स्वयं ही दूर भाग जाएंगे.
बागेश्वर. उत्तराखंड के बागेश्वर में कई घरेलू नुस्खे आज भी आजमाए जाते हैं. इन्हीं में से एक नुस्खा कपूर की लकड़ी से जुड़ा है. बागेश्वर के पहाड़ी क्षेत्रों के लोग इस घरेलू नुस्खे को कई सालों से अपनाते आ रहे हैं. दरअसल इसकी लकड़ी को घर में रखने से पॉजिटिव एनर्जी आती है. घर में सीलन नहीं होती है. कमरा या घर कपूर की लकड़ी की खुशबू से महकता है. कपूर के पत्ते भी घर में रखे जा सकते हैं. कपूर की लकड़ी घर में होने से बिच्छू, सांप और दीमक के घर में आने का खतरा कम हो जाता है.
बागेश्वर निवासी जानकार और पर्यावरणविद किशन मलड़ा ने लोकल 18 को बताया कि यदि आप घर में लगने वाले कीड़े-मकोड़े से परेशान हैं, तो कपूर की लकड़ी का एक टुकड़ा घर में रख लीजिए. कीड़े-मकोड़े स्वयं ही दूर भाग जाएंगे. कपूर के पेड़ की लकड़ी से तरह-तरह का फर्नीचर बनाया जाता है. इसकी लकड़ी बेहद ही मजबूत और टिकाऊ होती है. कपूर के पेड़ से रवादार कपूर भी बनाया जाता है. इसके लिए पेड़ की लकड़ियों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर तेज आंच पर उबाला जाता है. उन्होंने कहा कि कपूर के पेड़ को श्रृंगारिक वृक्ष भी माना जाता है. इसके सुंदर फूल, फल और पत्तियां मनुष्य को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. सामान्य तौर पर कपूर को घर के कमरे, कपड़ों और अलमारी में रखा जाता है. कपूर की लकड़ी आसपास होने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इसे बिस्तर में तकिए वाले स्थान पर भी रखा जा सकता है, जिससे नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है. इसकी लकड़ी अच्छी नींद के लिए भी फायदेमंद है.
पत्तियों के लेप से ठीक होते फोड़े-फुंसी
किशन मलड़ा ने आगे कहा कि कपूर की लकड़ी की खुशबू सेहत के लिए बेहद ही गुणकारी है. यह खुशबू नसों को उत्तेजित करती है, जिससे दर्द, खुजली और मानसिक तनाव जैसे लक्षणों से राहत मिलती है. मच्छरों को भगाने में भी कपूर की लकड़ी मददगार होती है. कपूर के पत्तों का प्रयोग खांसी को कम करने के लिए भी किया जाता है. पत्तियों के लेप से फोड़े-फुंसी ठीक हो जाते हैं. कपूर की लकड़ी सिस्टोलिक और डायस्टोलिक दोनों तरह के ब्लड प्रेशर वाले लोगों के घर में रखी जा सकती है. पहले के समय में कपूर की लकड़ी मैदान क्षेत्रों में अधिक मिला करती थी लेकिन अब धीरे-धीरे पहाड़ के लोग भी कपूर की लकड़ी को उगाने लगे हैं, इसलिए यह लकड़ी आपको पहाड़ी क्षेत्रों में भी आसानी से मिल जाएगी.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.