उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना.
सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना के तहत कोई भी व्यक्ति, संस्था अपने आसपास या अपनी ग्राम सभा में कोई भी प्रोजेक्ट अथवा विकास का कार्य करता है, तो उसमें 40% योगदान उत्तर प्रदेश सरकार करेगी. इसके साथ ही उस प्रोजेक्ट अथवा विकास का नाम सहयोगी व्यक्ति अपनी इच्छा अनुसार रख सकता है. यह योजना विशेषतः उन लोगों के लिए लाई गई है, जो अपनी ग्रामसभा में विकास का कार्य कर अपने पुरखों का नाम रोशन करना चाहते हैं.
इन कार्यों से कर सकते हैं पुरखों का नाम रोशन
जिला पंचायतराज अधिकारी श्री अभिषेक शुक्ल ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि मातृभूमि योजना के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपनी ग्राम सभा में सामुदायिक केंद्र, ओपन जिम, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, तालाब सौंदर्यीकरण, अंत्येष्टि स्थल का निर्माण, सीसीटीवी, सर्विलांस सिस्टम, बस स्टैंड, टीन शेड, बारात घर, डिजिटल लाइब्रेरी तथा चारागाह का निर्माण आदि कार्य करवा सकते हैं. इसके लिए उनको लागत का 40 प्रतिशत सरकार द्वारा दिया जाएगा.
गांव के विकास में मिलेगी मदद
उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के निवासी अब अपने पैतृक गांव में अपने परिजनों, पुरखों की याद में सामुदायिक केंद्र, बारात घर और ऐसे ही अन्य निर्माण कार्य करवा सकेंगे. जिससे गांव के विकास में मदद मिलेगी और विकास कार्य करवाने वाले व्यक्ति , संस्था के परिवार अथवा पुरखों की स्मृतियां गांव के विकास कार्य के माध्यम से संजोई रखी जा सकेंगी.
यह है प्रक्रिया
मातृभूमि योजना के लिए https://mbhumi.upprd.in पर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के माध्यम से पंजीकरण करना होगा. इसके बाद उन्हें यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा. इसके बाद उनका रजिस्टर योर प्रोजेक्ट पर जाकर अपने व्यक्तिगत और योजना का पूरा विवरण देना होगा.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 09:56 IST