दुनियाभर में भारतीय प्रतिभा का कोई मुकाबला नहीं। दुनिया की टॉप कंपनियों के सीईओ के तौर पर भारतीयों का काबिज रहना इसका गवाह है। आज दुनिया की ज्यादातर बड़ी कंपनियों की बागडोर भारतीय प्रतिभा के हाथ में है। आज अमेरिका सहित पूरी दुनिया भारतीय प्रतिभा का लोहा मानती है। बात चाहे अल्फाबेट गूगल के सीईओ की करें या माइक्रोसॉफ्ट की, हर जगह आपको भारतीय ही मिलेंगे। आइए, यहां उन टॉप कंपनियों की लिस्ट देखते हैं जिसका नेतृत्व भारतीय सीईओ कर रहे हैं।
कंपनियों के नाम सीईओ का नाम
अल्फाबेट गूगल के सीईओ - सुंदर पिचई
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला
यूट्यूब के सीईओ नील मोहन
एडोब के सीईओ शांतनु नारायण
वर्ल्ड बैंक ग्रुप के सीईओ अजय बंगा
आईबीएम के सीईओ अरविंद कृष्णा
अल्बर्टसन के सीईओ विवेक संकरन
इन्फोसिस के सीईओ सलिल पारेख
नेटऐप के सीईओ जॉर्ज कुरियन
पालो ऑल्टो नेटवर्क्स के सीईओ निकेश अरोड़ा
अरिस्टा नेटवर्क्स के सीईओ जयश्री उल्लाल
नोवार्टिस के सीईओ वसंत नरसिम्हन
माइक्रोन टेक्नोलॉजी के सीईओ संजय मेहरोत्रा
हनीवेल के सीईओ विमल कपूर
फ्लेक्स के सीईओ रेवती अद्वैती
वेफेयर नीरज शाह
चैनल के सीईओ लीना नायर
ओनलीफैंस के सीईओ आम्रपाली गण
कॉग्निजेंट के सीईओ रवि कुमार एस
1 खरब डॉलर के वैश्विक कारोबार का प्रबंधन
साल 2023 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीते साल सुंदर पिचाई सहित लगभग तीन दर्जन भारतीय मूल के सीईओ 1 खरब डॉलर के वैश्विक कारोबार का प्रबंधन कर रहे थे। इनमें से आधी कंपनियां आईटी सेक्टर की थीं। इसके अलावा स्वास्थ्य सेवा और औद्योगिक क्षेत्र की 5-5 कंपनियां भी शामिल थीं। इससे भी भारतीय सीईओ के नेतृत्व की क्षमता का आकल किया जा सकता है।