Jobs successful Google, Google Jobs, Google Office: हाल ही में एक 21 वर्षीय लड़की दिव्यांशी ने गूगल ऑफिस का नजारा वीडियो के माध्यम से दिखाया है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि एक गूगल एम्पलॉय की दिनचर्या कैसे शुरू होती है और गूगल ऑफिस में उन्हें क्या क्या सुविधाएं मिलती हैं? गूगल के बेंगलुरु ऑफिस में काम करने वाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर दिव्यांशी अपने वीडियो में बता रही हैं कि गूगल का वर्कप्लेस केवल टेक्निकल इनोवेशन के लिए ही नहीं, बल्कि कर्मचारियों को दी जाने वाली बेहतरीन सुविधाओं के लिए भी जाना जाता है. यहां कर्मचारी अपनी सुविधा अनुसार काम शुरू कर सकते हैं. हालांकि एक बात यह भी है कि प्रोडक्ट की डेडलाइंस और तेजी से बदलती टेक्नोलॉजी के साथ ही काम की डिलिवरी भी जरूरी होती है.
Google Office Video: जी कैब से पहुंचती हैं ऑफिस
दिव्यांशी अपने वीडियो में बता रही हैं कि उनका दिन सुबह करीब 9:30 बजे शुरू होता है और वह गूगल की इन-हाउस कैब G-Cab से ऑफिस पहुंचती हैं. वह कहती हैं कि यह गूगल की एक तरह की शेड्यूलिंग कैब सेवा है, जो कर्मचारियों को उनके शेड्यूल के अनुसार कैब बुक करने की सुविधा देती है. वह कहती हैं कि गूगल की इस व्यवस्था से ट्रैफिक के बीच यात्रा करना थोड़ी आरामदायक हो जाती है. इस तरह दिव्यांशी ऑफिस पहुंचती हैं.
Google Office Inside Video: क्या होता है ऑफिस पहुंचने के बाद
दिव्यांशी इस वीडियो में इंट्री से लेकर गूगल ऑफिस के अंदर का पूरा नजारा दिखाती हैं. इस दौरान वह बताती हैं कि ऑफिस पहुंचने के बाद वह यहां सबसे पहले नाश्ता करती हैं. वह कहती हैं कि गूगल ऑफिस के हर बिल्डिंग में कई कैफे हैं, जहां कई तरह की डिशेज मिलती हैं. दिव्यांशी अक्सर हॉट चॉकलेट और अपने पसंदीदा नाश्ते के साथ अपने दिन की शुरुआत करती हैं.
Google Office Facilities: बुधवार को होता है खास इंतजाम
दिव्यांशी अपने वीडियो में बता रही हैं कि गूगल ऑफिस में कई माइक्रो किचन है. जहां स्नैक्स, ड्रिंक्स, और खाने के कई विकल्प उपलब्ध होते हैं. वह कहती हैं कि यहां हर कर्मचारी के लिए 20 फीट के अंदर खाना उपलब्ध होता है. दिव्यांशी कहती हैं कि गूगल के ऑफिस में हर बुधवार को कर्मचारियों के लिए एक खास ट्रीट का इंतजाम किया जाता है. वह बताती हैं कि इस बार उन्होंने बास्किन रॉबिंस की आइसक्रीम का मजा लिया गया. दिव्यांशी ने कुकीज-एंड-क्रीम कोन को अपने पसंदीदा टॉपिंग्स के साथ चुना.
DM Story: संभल को संभालने वाले डीएम कौन? स्कूल टीचर से BDO, SDM से बने IAS
Tags: Google, Google chrome, Jobs, Jobs 18, Jobs news
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 12:04 IST