बिग बॉस 18 को सीजन का विनर मिल चुका है। करणवीर मेहरा ने बिग बॉस 18 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। उन्होंने फिनाले में विवियन डीसेना को हराते हुए बिग बॉस 18 का खिताब अपने नाम किया। सीजन के टॉप 3 कंटेस्टेंट्स की बात करें तो करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना के साथ रजत दलाल जीत की रेस में आगे थे, लेकिन जनता की वोटिंग के आधार पर सलमान खान ने करणवीर का हाथ उठाते हुए उन्हें विजेता घोषित किया। इसी के साथ करणवीर मेहरा टीवी के ऐसे दूसरे एक्टर बन गए हैं, जिन्होंने 'खतरों के खिलाड़ी' के साथ-साथ 'बिग बॉस' की ट्रॉफी अपने नाम की है। उनकी इस जीत पर अब शहनाज गिल का भी रिएक्शन आ गया है।
सिद्धार्थ शुक्ला से हो रही करणवीर मेहरा की तुलना
करणवीर मेहरा से पहले दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ऐसे इकलौते अभिनेता थे, जिन्होंने खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस दोनों ही ट्रॉफियां अपने नाम की थीं। ऐसे में करणवीर को लगातार सिद्धार्थ शुक्ला से कंपेयर किया जा रहा है, जिस पर अभिनेता ने भी रिएक्ट किया।
सिद्धार्थ शुक्ला से तुलना पर क्या बोले करणवीर मेहरा?
सिद्धार्थ शुक्ला से हो रही तुलना पर करणवीर मेहरा ने कहा- 'वो मेरा बहुत अच्छा दोस्त था। हमने ज्यादा टाइम साथ में नहीं बिताया, लेकिन हम एक-दूसरे को बहुत अच्छे से जानते थे। मैं खुश हूं कि मुझे उससे कंपेयर किया जा रहा है। वो दिल का बहुत बड़ा इंसान था, मुझे याद है कि जब मैं नया-नया मुंबई आया था तो उसके पास एक बहुत बड़ी बाइक थी। तो मैंने उससे रिक्वेस्ट की कि मुझे फोटोज खिंचानी है तो क्या तुम्हारी बाइक के पास खड़े होकर खिंचा लूं। तो वो चाबी लेकर नीचे आ गया और बोला, चलाते हुए खिंचवाओ। अगर कोई ऐसे अपनी इतनी मंहगी बाइक की चाबी यूं ही किसी को दे दे तो आप समझ सकते हैं कि उसका दिल कितना बड़ा होगा।'
शिल्पा शिंदे ने करणवीर के लिए शेयर किया पोस्ट
करणवीर की जीत पर कई सितारों ने रिएक्ट किया है। शिल्पा शिंदे से लेकर शहनाज गिल ने भी करणवीर के बिग बतॉस 18 की ट्रॉफी जीतने पर प्रतिक्रिया दी। बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे शुरू से ही करणवीर को सपोर्ट कर रही हैं। दोनों साथ में खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आए थे। शिल्पा ने करणवीर की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा- 'बिग बॉस 18 जीतने के लिए बहुत-बहुत बढाई हो करण। रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया। बैक टू बैक दो रियेलिटी शो की ट्रॉफी अपने नाम की है। उसके सभी फैंस को थैंक यू।'
करणवीर मेहरा को शहनाज गिल ने दी बधाई
शहनाज गिल ने भी करणवीर मेहरा की जीत पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने एक्स पर एक ट्वीट किया, जिसमें लिखा- 'तुम्हें जीत सूट करती है करणवीर मेहरा। मुबारक हो।' वही बिग बॉस 8 विनर गौतम गुलाटी ने भी सोशल मीडिया पर करणवीर मेहरा की तारीफ की। इसी के साथ उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स से निगेटिविटी ना फैलाने की भी गुजारिश की।