गोड्डा. झारखंड विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का प्रचार तेज हो गया है. इसी कड़ी में रविवार को गोड्डा के बिसाहा मैदान में कल्पना सोरेन को देखने के लिए हजारों की संख्या में समर्थकों की भीड़ पहुंची. यहां सभा में आए लोगों ने बताया की कल्पना सोरेन आदिवासी समाज की एक पढ़ी-लिखी नेत्री हैं. कल्पना उनके आदिवासी समाज के गुरु शिबू सोरेन की बहू हैं. लोगों का कहना था कि झामुमो सरकार ने जितनी योजना झारखंड की जनता को दी है. आज तक किसी भी सरकार ने एक साथ इतनी योजना नहीं दी थी.
आदिवासियों का करेंगी उत्थान
रोहित टुडु ने कहा, कल्पना सोरेन का संबोधन और लोगों से जुड़ाव का तरीका उन्हें काफी अच्छा लगता है. इस वजह से वह आज कल्पना सोरेन को सुनने के लिए आए हैं. जहां कल्पना सोरेन ने इस बार भी आदिवासी समाज के लिए विशेष विकास करने का भरोसा जताया है. उन्हें विश्वास है कि जिन्होंने आदिवासी उत्थान के लिए झारखंड को अलग करवाया, उनकी पार्टी झारखंड के विकास में भी सर्वोपरि भूमिका निभाएगी.
कल्पना सोरेन को समर्थन
विकास मुर्मू ने कहा, कई बार टीवी और मोबाइल में कल्पना सोरेन के संबोधन को सुना है. इस वजह से आज वह कल्पना सोरेन की जनसभा में 12 किलोमीटर पैदल चलकर आए हैं. कल्पना सोरेन ने गोड्डा विधानसभा क्षेत्र से लालटेन छाप को समर्थन देने की बात कही और बताया कि जिसके साथ कल्पना सोरेन रहेंगी वो भी उन्हीं को वोट करेंगे.
Tags: Godda election, Jharkhand predetermination 2024, Kalpana Soren, Local18, Public Opinion
FIRST PUBLISHED :
November 17, 2024, 18:02 IST