Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:January 27, 2025, 09:17 IST
Godda Ship Mela: गोड्डा में लगे शिल्प उत्सव मेला में कश्मीर से आए एक स्टॉल पर खूब भीड़ है. यहां सस्ते गर्म कपड़े मिलने की वजह से महिलाएं ज्यादा पहुंच रही हैं. रेट सुनने के बाद आप भी खुद को नहीं रोक पाएंगे.
गोड्डा
हाइलाइट्स
- गोड्डा शिल्प मेले में कश्मीरी स्टॉल पर भीड़ उमड़ी
- ₹450 में कश्मीरी ऊनी चादर, ₹500 में वूलन सूट
- महिलाओं को यहां मिल रहे सस्ते गर्म कपड़े
गोड्डा. नए साल को लेकर गोड्डा के महागामा में शिल्प उत्सव मेला लगा है. यहां इस बार ठंड को देखते हुए कश्मीरी चादर की दुकान सजी है. इसमें 450 रुपये से कश्मीरी ऊनी चादर, स्टॉल, सूट, महिलाओं के लिए स्पेशल कश्मीरी वूलन सूट भी मौजूद है. खासियत ये कि यहां आपको सबसे सस्ती दर पर कश्मीरी गर्म कपड़े का उपलब्ध हो जाएंगे. वहीं, आम बाजारों में आपको यही कपड़े ऊंचे दाम पर मिलेंगे.
कश्मीरी चादर का स्टॉल लगाने वाले मकसद हुसैन ने लोकल 18 को बताया कि वह श्रीनगर से दुकान लगाने आए हैं. उनके कश्मीरी आइटम में ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ठंड के मौसम में ये प्रोडक्ट्स बहुत पसंद किए जा रहे हैं. उनके पास कश्मीरी चादरें सबसे कम कीमत में 450 रुपये और सबसे अधिक कीमत में 3500 रुपये तक हैं. महिलाओं को कश्मीरी वूलन सूट 500 से 1500 रुपये तक की कीमत में हर एक कलर में उपलब्ध है.
ऑनलाइन महंगी है चादर की कीमत
दुकानदार ने आगे बताया कि वहीं शिल्प मेले के स्टॉल में चादर खरीदने आई ग्राहक शिल्पी ने बताया कि यहां कश्मीरी वूलन सूट और चादरें बहुत अच्छी क्वालिटी की हैं. कीमत भी किफायती है. ऑनलाइन या मॉल में इन चादरों की कीमत 1,000 रुपये से शुरू होगी, लेकिन यहां मात्र 450 रुपये में ये उपलब्ध हो जा रही है. वहीं अन्य महिलाओं की भी भीड़ खरीदारी के लिए इस स्टॉल पर लग रही है.
Location :
Godda,Jharkhand
First Published :
January 27, 2025, 09:17 IST