Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 23, 2025, 14:48 IST
Lakhimpur Khiri News: लखीमपुर खीरी के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों तेंदुए का आतंक छाया हुआ है. एक बार फिर सड़क किनारे तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है. कार से जा रहे युवक को सड़क पार करते हुए अचान...और पढ़ें
तेंदुआ
अतीश त्रिवेदी/ लखीमपुर खीरी: दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों से निकलकर वन्य जीव रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं.जिस कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है. लखीमपुर खीरी के कई गांवों में इन दिनों तेंदुए का आतंक बना हुआ है. तेंदुए की डर से किसान अपने खेतों की ओर भी नहीं जा पा रहे हैं. क्षेत्र में तेंदुए के हमले की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं. दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों से निकलकर तेंदुए गन्ने के खेत में अपना ठिकाना बना रहे हैं. जिस कारण बाघ व तेंदुआ जंगल वापस नहीं जा रहे हैं. जहां एक ओर देश-विदेश से सैलानी दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों में पहुंच कर वन्यजीवों का दीदार करते हैं तो वहीं दूसरी ओर तराई क्षेत्र में रहने वाले लोगों की मुुश्किलें कम नहीं हो रही है. यहां तेंदुआ कहीं खेत में चहल कदमी करता हुआ दिखाई दे रहा है, तो कहीं सड़क किनारे घूमते हुए. एक ऐसा ही तेंदुए का वीडियो सड़क किनारे से गुजरते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
तेंदुए की वीडियो हो रही जमकर वायरल
लखीमपुर खीरी जिले के बिजुआ से डिमरौल जाने वाली सड़क किनारे एक तेंदुआ बैठा हुआ दिखाई दिया. वहां से गुजर रहे कार चालक की नजर जैसे ही तेंदुआ पर पड़ी उन्होंने कार रोककर उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दी. वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. इससे पहले भी कई बार बिजुआ क्षेत्र में चहल कदमी करते हुए तेंदुआ देखा गया है. यहां तेंदुआ के हमले से कई जानवर घायल भी हो जा चुके हैं. कार चालक ने जानकारी देते हुए बताया कि हम अपने दोस्त के साथ डिमरौल जा रहे थे, इसी दौरान अचानक तेंदुआ दिखाई दिया, कार की लाइट जैसे ही तेंदुआ पर पड़ी अचानक तेंदुआ उठा और गन्ने के खेत में चला गया.
Location :
Lakhimpur,Kheri,Uttar Pradesh
First Published :
January 23, 2025, 14:48 IST
कार से घूमने जा रहे थे युवक, अचानक रास्ते में दिखा कुछ ऐसा, मच गया हड़कंप