Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 11, 2025, 13:10 IST
कुल्लू में निजी बस ऑपरेटर बिना रूट परमिट के मनमाने ढंग से बसें चला रहे हैं, जिससे टैक्सी चालकों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है. टैक्सी यूनियन ने बस ऑपरेटरों पर सवारियां छीनने और नियमों की अनदेखी करने का आरोप ल...और पढ़ें
कुल्लू के टैक्सी स्टैंड की तस्वीर
हाइलाइट्स
- कुल्लू में निजी बस ऑपरेटर बिना रूट परमिट के अवैध रूप से बसें चला रहे हैं.
- बस ऑपरेटरों की मनमानी से टैक्सी चालकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है.
- टैक्सी यूनियन ने प्रशासन से हस्तक्षेप कर जल्द समाधान की मांग की है.
कुल्लू: कुल्लू में निजी बस चालकों की मनमानी के चलते टैक्सी चालकों की परेशानियां बढ़ने लगी हैं. भुंतर पुल बनने के चलते इन दिनों भुंतर टैक्सी यूनियन ने हाथीथान में अपनी एक अस्थायी ब्रांच खोला है. हालांकि, निजी बस चालकों को इस पर आपत्ति है. निजी बस चालकों का आरोप है कि टैक्सी चालक मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं और पर्यटकों से अधिक किराया वसूल रहे हैं.
वहीं टैक्सी यूनियनों ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए आज भुंतर टैक्सी यूनियन, पार्वती वैली टैक्सी यूनियन और कुल्लू टैक्सी यूनियन के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द इस मुद्दे का समाधान निकालने की मांग की है.
बिना रूट परमिट के बस ऑपरेटर कर रहे हैं मनमानी
भुंतर टैक्सी यूनियन के उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ निजी बस चालक मनमानी करते हुए कहीं भी बस रोककर पर्यटकों को अपने साथ ले जा रहे हैं. जबकि आरटीओ के नियमों के अनुसार बस चालकों को एक निर्धारित स्टॉप पर केवल 3 से 5 मिनट तक रुकने की अनुमति है. इसके बावजूद कई बस चालक आधे घंटे तक रुककर टैक्सी चालकों की सवारियां भी ले जा रहे हैं. इससे टैक्सी चालकों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है.
एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
देवेंद्र कुमार ने बताया कि निजी बस ऑपरेटरों की इस मनमानी के चलते घाटी के टैक्सी चालकों को सवारियां लाने- ले जाने में कठिनाई हो रही है. ऐसे में निजी बस चालकों द्वारा टैक्सी चालकों पर मनमाने किराए वसूलने का आरोप लगाना पूरी तरह गलत है. उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर भुंतर टैक्सी यूनियन, पार्वती वैली टैक्सी यूनियन और कुल्लू टैक्सी यूनियन के प्रतिनिधियों ने मिलकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है और जल्द से जल्द उचित समाधान की मांग की है.
रूट के हिसाब से बस चलाए चालक
कुल्लू टैक्सी यूनियन के महासचिव हरिराम ने बताया कि कई बस ऑपरेटर बिना रूट परमिट के पर्यटन स्थलों तक जा रहे हैं, जिससे टैक्सी ऑपरेटरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि हजारों लोग टैक्सी व्यवसाय से जुड़े हुए हैं और बस ऑपरेटरों की इस मनमानी के कारण उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है. ऐसे में प्रशासन को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करना चाहिए.
Location :
Kullu,Himachal Pradesh
First Published :
February 11, 2025, 13:10 IST